Bahadurgarh : प्रदर्शनी से फुटवियर इंडस्ट्री के विकास में मिलेगी मदद

बहादुरगढ़। एचएसआईआईडीसी के सेक्टर-4बी में स्थित फुटवियर कलस्टर में आयोजित नॉन लेदर फुटवियर और फुटवियर असेसरीज से संबंधित वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रदर्शनी में जूता उत्पादकों, मशीनरी निर्माताओं, कच्चे माल आपूर्तिकर्ताओं, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और नॉन लेदर फुटवियर क्षेत्र के अन्य हितधारकों ने कुल 60 स्टॉल लगाए थे।
शुक्रवार को दूसरे दिन फुटवियर मेले में विभिन्न स्टॉल का अवलोकन करने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। बीसीसीआई के अध्यक्ष सुभाष जग्गा ने कहा कि भारत के फुटवियर की समृद्ध विरासत को सबके सामने लाने और इसकी प्रगति को बढ़़ाने में यह प्रदर्शनी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि कई जूतों को भागने-दौड़ने के लिए डिजाइन किया जाता है। कुछ जूते खासकर लड़कियों के लिए बनाए गए हैं। प्रदर्शनी में कई प्रकार के डिजाइन और रंगों में जूते देखने को मिले। यहां जूतों के साथ-साथ जूता बनाने वाली मशीनें और असेसरीज भी मौजूद थी।
फुटवियर पार्क एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सामने आई उन्नत तकनीकों और समाधानों से जूता उत्पादन दक्षता में सुधार करने, लागत कम करने, उत्पाद की गुणवत्ता और ग्रेड बढ़़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने दोहराया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य जूता उद्योग के तेजी से विकास को बढ़़ावा देना और उद्योग को स्मार्ट भविष्य की ओर ले जाना है।
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव से पहले कुरुक्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS