चोरों का शाही अंदाज : रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर से नकदी और जेवर सहित महंगी दारू की बोतलें भी ले गए चोर

चोरों का शाही अंदाज : रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर से नकदी और जेवर सहित महंगी दारू की बोतलें भी ले गए चोर
X
बच्चूसिंह चौधरी ने बताया कि 24 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ दिल्ली गया हुआ था। उसके जाने के बाद पड़ौस में रहने वाले लोगों ने उसके मकान का ताला टूटा हुआ देखा।

रेवाड़ी। आर्मी के एक रिटायर्ड ऑफिसर के घर में सेंध लगाकर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया। इसके बाद चोर लालपरी का लुत्फ उठाने के लिए उसकी महंगी शराब की बोतलें भी ले उड़े। मकान में हुई चोरी की सूचना मिलने के बाद बावल पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राणपुरा निवासी बच्चूसिंह चौधरी आर्मी से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर होने के बाद दिल्ली के द्वारका में रह रहा है। करीब तीन माह पूर्व वह गांव आकर अपने घर रहने लग गया। 24 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ दिल्ली गया हुआ था। उसके जाने के बाद पड़ौस में रहने वाले लोगों ने उसके मकान का ताला टूटा हुआ देखा। पड़ोसियों ने इसकी सूचना बच्चू सिंह को दी। सूचना मिलने के बाद जब बच्चूसिंह गांव आया, तो मकान के मेन गेट व कमरे के ताले टूटे हुए पाए। कमरे में रखी नकदी और जेवरात के साथ-साथ अन्य सामान भी गायब मिला। उसने इसकी सूचना बावल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद बावल पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया।

यह सामान ले गए चोर

बच्चूसिंह ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि चोर उसके कमरे से 45 हजार रुपए की नकदी, एक जेंट्स सोने की चेन, एक अंगूठी, एक डबल बैड कम्बल, 2 डबल बैडसीट व 8 बोतल मंहगी शराब की बोतलें चोरी कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story