पटाखों में भयंकर ब्लास्ट : नगरपालिका कर्मचारी की मौत, तहसीलदार सहित दर्जन लोग घायल, एक किलोमीटर तक बिखरे वाहनों के टुकड़े

पटाखों में भयंकर ब्लास्ट : नगरपालिका कर्मचारी की मौत, तहसीलदार सहित दर्जन लोग घायल, एक किलोमीटर तक बिखरे वाहनों के टुकड़े
X
सिवानी प्रशासन आधी अधूरी तैयारी के साथ बुधवार शाम करीब पांच बजे पिछले दिनों पकड़े अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त पटाखों को नष्ट करने के लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में लाद कर रूपाणा रोड़ स्थित फैक्ट्री के मैदान में पहुंचा था।

हिसार और भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। जहां अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया जिसमें नगर पालिका कर्मचारी की मौत हो गई और तहसीलदार व एसएचओ घायल हो गए। बता दें कि टीम यहां पटाखा फैक्टरी पर कार्रवाई करने गई थी, तभी फैक्टरी में विस्फोट हो गया। पुलिस मौके पर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सिवानी प्रशासन आधी अधूरी तैयारी के साथ बुधवार शाम करीब पांच बजे पिछले दिनों पकड़े अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त पटाखों को नष्ट करने के लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में लाद कर रूपाणा रोड़ स्थित उसी फैक्ट्री के मैदान में पहुंचा था। पटाखों को जमीन में दबाते समय अचानक ब्लास्ट हो गया। इस दौरान नगरपालिका के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तहसीलदार सहित एक दर्जन अन्य कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को शहर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे हिसार रेफर किया गया है। ब्लास्ट इनता भयानक था कि दो ट्रैक्टरों के परखच्चे उड़ गए और तीन मोटरसाइकिल राख हो गए।


आग पर काबू पाती दमकल गाड़ियां

पटाखा फैक्टरी में की थी छापेमारी

बता दें कि बीते 12 सितम्बर को सीएम फ्लाइंग ने सिवानी प्रशासन के साथ अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में छापेमारी के दौरान लाखों रूपये के पटाखे बरामद किए थे। कुछ दिनों के बाद फैक्ट्री मालिक ने जमानत पर आने के बाद दोबारा शुरू कर दिया था। बीते 18 अक्टूबर को फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस दौरान एक महिला व एक बच्ची की मौत हो गई थी। पटाखा फैक्ट्री संचालक को पुुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जो अभी जेल में ही बंद है। बुधवार शाम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट रमेश चन्द्र के नेतृत्व में दमकल विभाग पुलिस विभाग व नगरपालिका के कर्मचारी जब्त पटाखों को नष्ट करने पटाखा फैक्ट्री में पहुंचे। नगरपालिका कर्मचारी पटाखों से लदी दो ट्रैक्टर ट्राली लेकर शहर के रूपाणा रोड़ पर पटाखा फैक्ट्री में पहुंचे। जेसीबी से गड्डा खोदकर पटाखे डाले ही जा रहे थे कि विस्पोट हो गया। इस दौरान नगरपालिका कर्मचारी 30 वर्षीय मोनू बुरी तरह झुलस गया जिसकी मौके पर मौत हो गई। विस्फोट इतना भयंकर था कि प्रशासन की गाड़ियों के शीशे टूट गए और एक किलोमीटर के दायरे तक ट्रैक्टर के टुकड़े बिखर गए। फायरबिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। एसडीएम सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का दौरा किया।


बलास्ट से टूटे प्रशासन की गाड़ियों के शीशे

अस्पताल के बाहर परिजनों का हंगामा

हादसे के बाद मृत मोहित उर्फ मोनू के परिजनों ने सिवानी के नागारिक अस्पताल के बाहर इक्कठा होकर प्रशासन व सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि मृतक के परिवार में तीन लड़की और एक केवल आठ माह का मासूम बच्चा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि परिवार में एक नौकरी और उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उनका कहना था 8 क्विंटल पटाखों को नष्ट करने लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं करने से ये हादसा हुआ है।


अस्पताल में हंगामा करते मृतक के परिजन।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जताया दुख, प्रभावित परिवार को दी जाएगी हर संभव मदद

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने सिवानी प्रशासन द्वारा पटाखा को डिस्ट्रॉय करने के दौरान हुए विस्फोट हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार को हर संभव मदद देने और विस्फोट के दौरान घायल हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं एसडीएम सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का दौरा कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उपायुक्त नरेश नरवाल ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ़ से हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। उपायुक्त नरेश नरवाल ने घायल व्यक्तियों को तुरंत चिकित्सीय सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। घटना की पूरी तहक़ीक़ात के लिए उपायुक्त ने एसडीएम सिवानी को मजिस्ट्रेअल जांच के आदेश दिए हैं।

Tags

Next Story