सफीदों में बिजली ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका, घर भी चपेट में आया, लाखों का नुकसान

हरिभूमि न्यूज. जींद
सफीदों के वार्ड नंबर पांच में मंगलवार अल सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब बिजली ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया। आग की लपटों ने तीन मंजिला मकान के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान के बाहर लगी टायलें उखड़ कर नीचे गिर गई और गली में खड़ी गाड़ी भी जलने से बाल-बाल बच गई। गनीमत यह रही कि धमाके से किसी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई। मोहल्ले के लोगों ने लापरवाही का ठीकरा बिजली निगम के सिर फोडा है।
वार्ड नंबर पांच में गली में महज चार फुट की ऊंचाई पर रखे ट्रांसफार्मर में मंगलवार अल सुबह धमाके के साथ आग लग गई। ट्रांसफार्मर से निकला तेल तीन मंजिला इमारत तक बिफर गया और आग भी लग गई। जिससे तीन मंजिला मकान के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा। मकान की टायलें उखड कर नीचे उखड़ गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी।
मकान मालिक विनोद ने बताया कि शुरू में ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकल रही थी। कुछ समय के बाद जोरदार धमाका हुआ। ट्रांसफार्मर से निकला तेल उनके मकान के अगले हिस्से पर गिरा। जिससे उसके मकान का अगला हिस्सा आग की लपटों से घिर गया। धुएं के कारण उनका दम घुटने लगा। जिस पर उन्होंने पड़ोसियों से संपर्क साधा। काफी देर तक गली में आग जलती रही। कुछ दूरी पर उसकी गाड़ी खड़ी हुई थी। गनीमत यह रही कि गाड़ी आग की चपेट में नहीं आई। केवल अगला ही हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ।
मोहल्ला के लोगों ने बताया कि अगर ट्रांसफार्मर में धमाका दिन में होता तो बडा हादसा हो सकता था। लोगों का यहां से बहुत ज्यादा आवागमन होता है। लोगों ने आरोप लगाया कि जिस समय ट्रांसफार्मर रखा जा रहा था उस समय उन्होंने विरोध किया था और हादसे की आशंका जताई थी लेकिन बिजली निगम के अधिकारी नहीं माने। उन्होंने मांग की कि ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS