करनाल से पकड़े आंतकवादियों के पास पाकिस्तान से भेजी गई थी विस्फोटक सामग्री, हरियाणा पुलिस ने उठाया ये कदम

करनाल से पकड़े आंतकवादियों के पास पाकिस्तान से भेजी गई थी विस्फोटक सामग्री, हरियाणा पुलिस ने उठाया ये कदम
X
पुलिस का मकसद, उस जगह का निरीक्षण करना है। जिस जगह पर सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए विस्फोटक सामग्री भेजी गई थी। पुलिस लोकेशन को पूरी तरह से वेरीफाई करना चाहती है।

हरिभूमि न्यूज़ : करनाल

बसताड़ा टोल प्लाजा घरौंडा के नजदीक से पकड़े आंतकवादियों से पुलिस गहनता के साथ पूछताछ कर रही हैं, पुलिस आरोपियों द्वारा किए जा रहे खुलासों की विश्वसनियता जानने के लिए सबूतों को एकत्रित करने में जुटी है। करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया पुलिस सोमवार को करनाल पुलिस डीएसपी हिमाद्री कौशिक के नेतृत्व में फिरोजपुर गई है, पुलिस का मकसद, उस जगह का निरीक्षण करना है। जिस जगह पर सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए विस्फोटक सामग्री भेजी गई थी। पुलिस लोकेशन को पूरी तरह से वेरीफाई करना चाहती है ताकि उसे सबूतों के साथ कोर्ट में पेश किया जा सके।

दूसरी ओर पुलिस द्वारा पंजाब पुलिस द्वारा पकड़े आकाशदीप को पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर आएगी, क्योंकि आरोपी के तार करनाल पुलिस द्वारा पकड़े आंतकवादियों के साथ जुड़े हैं। पुलिस आरोपी को वारंट पर लेकर जानने का प्रयास करेगी कि आरोपी आकाशदीप की विस्फोटक सामग्री पहुंचाने में कितनी भूमिका हैं। बता दे कि गिरफ्तार संदिग्ध आंतकवादी 10 दिन के रिमांड पर चल रहे हैं, इस दौरान तेलंगाना, महाराष्ट्र,बीएसएफ की टीमें आंतकवादियों से पूछताछ कर चुकी है। क्योंकि मामला राष्ट्र की सुरक्षा के साथ जुड़ा है, इसी के चलते सभी राज्यों की पुलिस पूरे तालमेल के साथ अपने-अपने तरीके से जांच कर रही है।

विस्फाेटक सामग्री के साथ पकड़े थे आंतकवादी

पुलिस ने सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे स्थित बसताड़ा टोल पर नाकाबंदी कर चंडीगढ़ साइड से आ रहे चार आंतकवादियों को विस्फाेटक सामग्री के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि आरोपियों के पास पाकिस्तान में बैठे हरविंद्र रिंदा ने ड्रोन के जरिए भारी विस्फाेटक भेजे थे, साथ ही फोन लोकेशन के साथ तेलंगाना पहुंचाना की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से सभी आरोपी पकड़े गए। पुलिस सभी आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ करने में जुटी है।

फडिंग के स्त्रोत को खोज रही पुलिस

पुलिस की मानें तो करनाल पुलिस मुख्य रूप से पकड़े गए आंतकवादियों के फडिंग स्त्रोत्र को खोजने में लगी हैं, पुलिस फाइनेंस करने वालों को पता लगाने में जुटी है कि इनको कौन पैसा दे रहा था। इस काम में देश के भीतर कोई सहयोगी तो नहीं। आंतकवादियों के स्त्रोतों को खोजने में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। फिलहाल पुलिस पूरी जांच को बेहद गोपनीय ढंग से कर रही है।

Tags

Next Story