खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर, रेलवे ने किया ये फैसला

खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर, रेलवे ने किया ये फैसला
X
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने खाटू श्याम मेले में दर्शन के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अब 20 तक चलाई जाएगी। पहले रेलवे द्वारा 15 मार्च तक यह ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी।

हरिभूमि न्यूज : जींद

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने खाटू श्याम मेले में दर्शन के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अब 20 तक चलाई जाएगी। पहले रेलवे द्वारा 15 मार्च तक यह ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी। अब रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए यह ट्रेन 20 मार्च तक चलाने का फैसला लिया है।

ट्रेन नंबर 09711 जयपुर-जींद मेला एक्सप्रेस जयपुर से सुबह छह बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर जींद पहुंचती है जो पौने तीन बजे उचाना पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन शाम तीन बजकर 25 मिनट पर नरवाना पहुंचेगी। 25 मिनट के ठहराव के बाद तीन बजकर 50 मिनट पर यह ट्रेन जयपुर के लिए रवाना होगी।

इसी प्रकार 09712 ट्रेन दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर नरवाना से रवाना होगी जो जुलाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी होते हुए रात साढ़े दस बजे जयपुर पहुंचेगी। जींद रेलवे जंक्शन के अधीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि खाटू श्याम मेले में श्रद्धालुओें की काफी आस्था है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन 20 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में आठ साधारण द्वितीय श्रेणी व दो गार्ड डिब्बे हैं।

Tags

Next Story