कुरुक्षेत्र से जींद होकर दिल्ली जाने वाली डेमू ट्रेन बनेगी एक्सप्रेस

हरिभूमि न्यूज. जींद
कुरूक्षेत्र से जींद होकर दिल्ली जाने वाली डेमू ट्रेन को रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेन बना दिया गया है। जिसके चलते अब यह ट्रेन अधिक स्टॉपेजों पर नहीं रूक पाएगी। छोटे हॉल्ट पर यह ट्रेन नहीं रूका करेगी। दैनिक यात्रियों ने मांग की थी कि इस ट्रेन को एक्सप्रेस बनाया जाए ताकि कम समय में वह दिल्ली और कुरूक्षेत्र की तरफ जा सकें। लॉकडाउन के बाद से यह ट्रेन अभी तक पटरी पर नहीं लौट पाई है लेकिन सितंबर महीने के पहले सप्ताह में इस ट्रेन के चलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जब भी यह ट्रेन ट्रैक पर उतरेगी तो एक्सप्रेस बन कर नए नंबर के साथ उतरेगी। अब तक यह ट्रेन 74013 और 74014 नंबर के साथ अप और डाउन में चलती थी लेकिन अब यह ट्रेन 14029 और 14030 नंबर के साथ ट्रैक पर उतरेगी। इसके साथ ही रेलवे द्वारा इस ट्रेन की समय सारिणी में भी पूरी तरह से बदलाव किया जाना निश्चित है। समयसारिणी ट्रेन का शेड्यूल आने के बाद जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में रेलवे द्वारा रेलगाडि़यों के परिचलन पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में रेलवे यातायात भी पटरी पर आ रहा है। लॉकडाउन से पहले कुरुक्षेत्र से कैथल और जींद होकर दिल्ली की तरफ दो ट्रेनों का आवागमन था। इनमें एक डेमू थी तो दूसरी दौलतपुर चौंक-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस थी। डेमू ट्रेन हर स्टेशन पर रूकती थी। अब इस ट्रेन के एक्सप्रेस बनने के बाद यह ट्रेन मुख्य स्टेशनों पर ही रुकेगी।
सितंबर के पहले सप्ताह से ट्रेन चलने की संभावना : जयप्रकाश
रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि फिलहाल ट्रेन चलाने का शेड्यूल नहीं आया है लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह से इस ट्रेन चलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। कुरुक्षेत्र से जींद होकर दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन के डेमू से एक्सप्रेस बनने पर जींद, उचाना, नरवाना जैसे मुख्य स्टेशनों पर ही ट्रेन का ठहराव हो सकेगा। कुरूक्षेत्र से दिल्ली तक छह घंटे का सफर केवल चार घंटे मंे होगा और समय की भी बचत होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS