HTET : अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की डेट बढ़ाई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सैकेण्डरी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा ( htet ) का आयोजन 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को करवाया जा रहा है। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 नवम्बर कर दिया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि अभ्यार्थियों द्वारा पंजीकृत आवेदन के विवरणों में अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जिला का नाम, आधार नम्बर एवं और लेवल 2 व 3 में विषय के चयन में 01 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक ऑनलाइन सुधार/शुद्धि कर सकते हैं। इसके पश्चात ऑनलाईन आवेदन एवं शुद्धि की अनुमति नहीं होगी तथा इस सन्दर्भ में कोई प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी।
लेवल, जाति वर्ग एवं शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण विकल्प में कोई परिवर्तन/सुधार/ शुद्धि करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन/अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाण-पत्रों की वैधता स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार के आदेश 25 सितम्बर, 2020 अनुसार इनके जारी होने से सात वर्ष तक है। आजीवन वैधता बारे अभी कोई निर्णय प्राप्त नहीं हुआ है। सीटीईटी के प्रमाण-पत्रों के आजीवन वैध होने बारे कोई अधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी इस बारे कोई संदेह में न रहें और समय रहते ही एचटेट-2021 के लिए आवेदन करें। उक्त परीक्षा की अपडेट के लिए बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित अवलोकन करते रहें ताकि उम्मीदवार किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से वंचित न रह जाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS