Ayushman Yojana : हरियाणा में बढ़ाई गई आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने की मियाद, जानिये

हरिभूमि न्यूज. कैथल
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक करने उपरांत कहा कि अब तक 14 हजार 789 कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान आपके द्वार, अब 15 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज हो रहा है। ऐसे में जरूरतमंद तक इस योजना का लाभ पहुंचे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तत्पर है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र, अटल सेवा केंद्र व सरल केंद्र पर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। आम जन जो भी योजना के पात्र हैं योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनवाएं, ताकि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक व्यक्ति को मिल सके। इस योजना के अंतर्गत जिला कैथल के 17 अस्पताल पैनल पर हैं, जिनमें 7 सरकारी व 10 निजी अस्पताल हैं। कोई भी लाभार्थी इन अस्पतालों में जाकर अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर अप्रूवड पैकजों पर ईलाज करवा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS