व्यापारी से मांगी रंगदारी : नीरज बवाना गैंग के नाम से मांगी 5 लाख की रंगदारी

व्यापारी से मांगी रंगदारी :  नीरज बवाना गैंग के नाम से मांगी 5 लाख की रंगदारी
X
नीरज बवाना गैंग के नाम से एक व्यापारी से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Ambala : नीरज बवाना गैंग के नाम से एक व्यापारी से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। आरोपितों ने रुपए देने के लिए 15 दिन का समय दिया है। साथ ही कहा कि अगर 15 दिन में रुपए नहीं दिए तो उसे गोली मार दी जाएगी। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस रंगदारी मांगने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

सेक्टर-7 निवासी नितिन जिंदल ने बताया कि वह ठाकुर द्वारा मार्केट में जिंदल इलेक्ट्रिक कंपनी के नाम से कारोबार करता है। 29 सितंबर को एक मोबाइल नंबर से संदेश मिला, जिसमें पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। साथ ही मैसेज में धमकी दी गई कि रुपए नहीं दिए तो उसे गोली मार दी जाएगी। धमकी देने वाले ने खुद को नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताया। आरोपितों ने उसे 15 दिन का समय दिया। अगर इस दौरान रुपए नहीं दिए तो उसकी जान को खतरा है। उन्होंने पुलिस को इस मामले में शिकायत देकर सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Rohtak : भाजपा के जिला सचिव को मिली गला काटने की धमकी

Tags

Next Story