अंबाला : गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर भाजपा नेता से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

अंबाला। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर भाजपा नेता बीएस बिंद्रा से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। भाजपा के अंबाला कैंट सदर मंडल के महामंत्री बीएस बिंद्रा की दुकान पर डाक से पहुंची चिठ्ठी के जरिए रंगदारी मांगी गई है। न देने पर बिंद्रा को पूरे परिवार के साथ गोलियों से भून देने की धमकी दी गई है।
धमकी के बाद बिंद्रा ने पुलिस को शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई है। भाजपा महामंत्री बीएस बिंद्रा शनिवार को पंजाबी गुरुद्वारा में आयोजित एक मीटिंग हिस्सा लेने गए हुए थे। शनिवार सुबह 11 बजे सदर बाजार स्थित उसकी गफ्टि गैलरी की दुकान में उनका बेटा बैठा हुआ था। उस दौरान एक डाकिया आया। डाकिए ने उसके अलावा अन्य दुकानों में भी चट्ठियिां दी थी। गुरुद्वारा से वापस लौट बिंद्रा ने चिठ्ठी पढ़ी तो सहम गए। चिठ्ठी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई।
चिठ्ठी में लिखा है कि यह रकम दशहरे वाले दिन कैंट के सेसिल कांवेंट स्कूल के बाहर खड़ी 7788 नंबर की गाड़ी में रखने की बात कही है। ऐसा नहीं किया तो पूरे परिवार को गोलियों से भून देंगे। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सके। बता दें कि बीएस बिंद्रा हरियाणा सरकार द्वारा गठित हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी मनोनीत किए हैं। बिंद्रा को धमकी मिलने के बाद दूसरे भाजपा नेता भी डरे हुए हैं। इसी वजह से अब धमकी देने वाले को जल्द काबू करने की मांग हो रही है।
ये भी पढ़ें- अम्बाला में हाईब्रिड इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार की फैक्टरी लगाने का प्रस्ताव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS