वारदात : रोहतक में मिष्ठान भंडार संचालक से मांगी 25 लाख की रंगदारी, विरोध करने पर मारी गोली

वारदात : रोहतक में मिष्ठान भंडार संचालक से मांगी 25 लाख की रंगदारी, विरोध करने पर मारी गोली
X
घायल को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और एरिया में नाकाबंदी करवाई। एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए तीन टीमें गठित कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।

रोहतक में सुनारियां चौक के पास स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के संचालक से बदमाशों ने 25 लाख की रंगदारी मांगी। व्यापारी के विरोध जताने पर बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और एरिया में नाकाबंदी करवाई। एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए तीन टीमें गठित कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।

यू दिया वारदात को अंजाम

राजू निवासी चामुडा राजस्थान की सुनारिया चौक पर बीकानेर मिष्ठान के नाम से दुकान है। शाम को करीबन साढ़े छह बजे राजू अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर मौजूद था। एक बाइक पर चार युवक आए। इनमें से तीन दुकान में दाखिल हुए। युवकों ने बर्फी का रेट पूछा। उन्होंने रेट 360 रुपये प्रति किलो बताया। इसके बाद युवकों ने कहा कि महंगी है। यह कहकर वह बाहर चले गए।

इसके बाद वह फिर से अंदर आए और दुकानदार राजू को धमकी दी कि या तो फटाफट 25 लाख रुपये का इंतजाम करके दे दो नहीं तो हत्या कर दी जाएगी। राजू ने कहा कि किस बात के रुपये देने हैं। दुकानदार के विरोध जताते ही युव तैश में आ गए और उन्होंने राजू पर गोली चला दी। गोली राजू के हाथ पर लगी है। वारदात को अंजाम देकर आरोपित बाइक पर फरार हो गए। राजू को घायलावास्था में उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story