BJP के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख का फेसबुक पेज हैक, जांच में जुटी साइबर सेल

BJP के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख का फेसबुक पेज हैक, जांच में जुटी साइबर सेल
X
अरविंद सैनी का कहना है कि पुलिस ने फेसबुक कंपनी को मेल भी कर दिया है और साथ ही यह भी पता लगा रही है कि इनका फेसबुक पेज किसने हैक किया।

हरिभूमि न्यूज, गुरुग्राम

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी (Arvind Saini) के फेसबुक पेज हैक (Facebook page hack) कर लिया गया है। जिसकी शिकायत सैनी ने गुरुग्राम की साइबर सेल को शिकायत दी है। साइबर सेल मामले की जांच में जुटा है। अरविंद सैनी का कहना है कि पुलिस ने फेसबुक कंपनी को मेल भी कर दिया है और साथ ही यह भी पता लगा रही है कि इनका फेसबुक पेज किसने हैक किया।

अरविंद सैनी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए लगातार भाजपा को वोट देने की अपील फेसबुक के माध्यम से किए हुए थे। उनका कहना है कि इसके चलते ही उनको हैकर्स ने टारगेट बनाया है। उनकी फेसबुक पेज पर लगभग एक लाख लोग जुड़े हैं। उनका कहना है कि उनके फेसबुक पेज से छेड़छाड़ की गई है। जिसकी सूचना फेसबुक के हेल्प सेंटर के माध्यम से कंपनी को भी की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में उन्हें गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल को शिकायत देनी पड़ी है। साइबर सैल प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए साइबर एक्सपर्ट को इस मामले की जांच में लगा दिया है।

Tags

Next Story