Fact Check : हरियाणा रोडवेज की लाल रंग वाली बस की फोटो हाे रही वायरल, जानिये इसकी सच्चाई

इन दिनों साेशल मीडिया पर हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways ) की लाल रंग वाली बस का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज ने बसों का रंग बदल दिया है। परंतु वास्तव में इस फोटो की सच्चाई कुछ और ही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरियाणा ने इसे फेक बताया है।
हरियाणा रोडवेज की बसों का रंग लाल करने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पर सच यह है कि बसों का रंग बदलने की अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। जिस बस की फोटो वायरल हो रही है वह डीलक्स बस की फोटो है, जो कि पहले ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल है। हरियाणा रोडवेज द्वारा बसों का रंग बदलकर लाल करने की अभी तक कोई योजना नहीं है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की बसों का रंग बदलकर लाल किया जा रहा है। तथ्य यह है कि हरियाणा रोडवेज द्वारा बसों के रंग को बदलने की अभी कोई योजना नहीं है।#DIPRHaryanaFactCheck #HaryanaRoadways pic.twitter.com/TLNVp1TzIh
— Fact Check DPR Haryana (@FactCheckDIPR) November 18, 2021
उपरोक्त जानकारी हरियाणा सरकार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई है। साथ ही लोगों से अफवाहों पर विश्वास ना करने की सलाह भी दी गई है। बता दें कि हरियाणा रोडवेज की वर्तमान में सोशल मीडिया पर जो खबर वायरल हो रही है, वह फेक न्यूज़ है। डीपीआर हरियाणा ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों का रंग बदलने की कोई योजना नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS