हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी : महंगाई के खिलाफ समर्थकों सहित प्रदर्शन करेंगी कुमारी शैलजा, भूपेंद्र हुड्डा नहीं होंगे शामिल

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और उनके समर्थक गुरुवार को राजधानी चंडीगढ़ में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को चंडीगढ़ रहे लेकिन 7 अप्रैल को दिल्ली में कुछ अहम बैठक में व्यस्त रहेंगे। इस तरह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा और कांग्रेस मामलों के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल के दावों के विपरीत कांग्रेस के सियासी दिग्गजों में दूरियां किसी से छिपाए नहीं छिप रही हैं। अर्थात गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन में नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके समर्थक हिस्सा नहीं लेंगे।
यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस ऑफिस चंडीगढ़ सेक्टर 9 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और हरियाणा कांग्रेस मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक की थी। दूसरी ओर उस दिन भी कांग्रेस के 5 विधायक प्रदेश कांग्रेस ऑफिस चंडीगढ़ में आयोजित इस बैठक में पत्रकार सम्मेलन के दौरान मौजूद रहे थे। उधर, दूसरी तरफ इस दिन नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में विधायक दल की बैठक बुलाई हुई थी।
लेकिन पांच विधायक दिल्ली विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे, इनमें प्रदीप चौधरी, रेनू बाला, शैली चौधरी के अलावा शमशेर गोगी एव शीशपाल केहरवाला मौजूद रहे थे। राजधानी चंडीगढ़ में मीडिया की ओर से सवाल दागे गए तो उस दौरान पीसीसी अध्यक्ष शैलजा और विवेक बंसल ने गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी के नेता सत्ता पक्ष के विरुद्ध दिल्ली और राजधानी चंडीगढ़ में रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि चंडीगढ़ में मौजूद पहुंचे विधायक अपने निजी काम के कारण नई दिल्ली बैठक में हिस्सा लेने नहीं गए।
कुल मिलाकर कांग्रेस के सियासी दिग्गजों के बीच दूरियां और खींचतान किसी से छुप नहीं रही हैं । बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकार सम्मेलन के दौरान जब नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछा गया कि वह कल प्रदर्शन में शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में हर किसी का शामिल होना जरूरी नहीं है। उन्हें दिल्ली में कोई जरूरी काम है, समय से लौट आए तो जरूर शामिल होंगे।
सीएम मनोहर लाल प्रधानमंत्री से वक्त मांगें : हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगना चाहिए, हरियाणा के लिए एसवाईएल और राजधानी चंडीगढ़ जैसे विषय बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हकों की लड़ाई के लिए वह मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री से मिलेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात विस्तार से रखेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS