फैक्टरी की दीवार तोड़ अंदर जा घुसा बजरी से भरा ट्रक , तीन घायल

फैक्टरी की दीवार तोड़ अंदर जा घुसा बजरी से भरा ट्रक , तीन घायल
X
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत (Custody) में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ट्रक के सामने अचानक एक डंपर ओवरटेक (Overtake) कर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया

हरिभूमि न्यूज करनाल। जीटी रोड स्थित एग्रो मॉल के सामने सुबह करीब 5 बजे एक बजरी से भरा ट्रक अनियंत्रित (Uncontrolled) होकर फैक्ट्री की दीवार तोड़ अंदर घुस गया। हादसे में 3 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया।

पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ट्रक के सामने अचानक एक डंपर ओवरटेक कर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर फैक्ट्री की दिवार तोड़ कर अंदर जा घुसा।

जहां पर फैक्ट्री के मजदूर सोए हुए थे। दीवार व छत टूट कर मजदूरों के उपर जा गिरे, जिसमें वह घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story