फरीदाबाद में फर्जी काॅल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकन लोगों से कर रहे थे ठगी

फरीदाबाद में फर्जी काॅल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकन लोगों से कर रहे थे ठगी
X
अमेरिकी नागरिकों को ये कंप्यूटर में पापअप भेजकर सुरक्षा का झांसा देते थे। इसके बाद गिफ्ट कार्ड के जरिये 100 से 500 अमेरिकी डालर की धनराशि प्राप्त करते थे।

फरीदाबाद। पापअप भेजकर कंप्यूटर सिक्योरिटी के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी करने वाले एक काल सेंटर का मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की गुरुग्राम टीम ने भंडाफोड़ किया है। सेक्टर.31 स्थित एसआरएस बिजनेस टावर से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एसजीएम नगर निवासी गुरिंदर सिंह, आइपी एक्सटेंशन दिल्ली निवासी ईशान चौधरी, ग्रीन फील्ड कालोनी निवासी विशाल और गुरुग्राम निवासी अंकुश शामिल हैं। आरोपियों के पास से एक लैपटाप, दो हार्ड डिस्क, तीन मोबाइल व एक लाख 13 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। डीएसपी इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। जब टीम मौके पर पहुंची तो 20 लडक़े और दो लड़कियां हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे। सभी के सामने कंप्यूटर सिस्टम रखे थे।

काॅल सेंटर मालिक गुरिंदर से टीम ने डाट लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजात मांंगे तो वे कुछ भी नहीं दिखा पाए। इस पर टीम ने गुरिंदर व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ग्लेबल टेक लाइफ नाम से काल सेंटर बनाया हुआ था। अमेरिकी नागरिकों को ये कंप्यूटर में पापअप भेजकर सुरक्षा का झांसा देते थे। इसके बाद गिफ्ट कार्ड के जरिये 100 से 500 अमेरिकी डालर की धनराशि प्राप्त करते थे। आरोपियों ने बताया कि वे पहले दिल्ली में काल सेंटर चलाते थे, मगर वहां उन्हें सेंटर बंद करना पड़ा। यहां मार्च में ही उन्होंने काल सेंटर खोला था। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-31 और साइबर अपराध थाने में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

वहीं सातवें फ्लोर पर राजा गार्डन ओल्ड फरीदाबाद निवासी मोहित काल सेंटर चला रहा था। उडऩदस्ते ने उसके सहित साथियों भूड़ कालोनी निवासी देव वशिष्ठ, ऊंचा गांव बल्लभगढ़ निवासी प्रकाश, राजा गार्डन निवासी आसिफ तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी लीमा को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से एक लैपटाप, छह मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस संबंध में सेक्टर.31 थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए अदालत से दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।

Tags

Next Story