सोनीपत में पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, विदेशी लोगों से खाते में ट्रांसफर करवाते थे रुपये, इस प्रकार लेते थे झांसे में

सोनीपत में पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, विदेशी लोगों से खाते में ट्रांसफर करवाते थे  रुपये, इस प्रकार लेते थे झांसे में
X
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंडली में चलाए जा रहे एक अवैध काॅल सेंटर पर रेड की। वहां तीन युवक लोगों को फोन करते मिले।

सोनीपत। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंडली में चलाए जा रहे एक अवैध काॅल सेंटर पर रेड की। इस कॉल सेंटर से कंप्यूटर सिस्टम में वायरस बताकर विदेशी लोगों (ज्यादातर अमेरिका) के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर यहां रेड की गई। टीम ने मौके पर देखा कि वहां कम्प्युटर सिस्टम लगाकर कुछ लड़के सिस्टम पर बैठकर हैड फोन लगाकर बातचीत कर रहें हैं। उसी वक़्त उन सबकी फोटो ली गई व वीडियोग्राफी की गई।

टीम द्वारा पूछताछ पर एक लड़के ने खुद को टीम लीडर व काॅल सेंटर का मालिक इन्द्रजीत मलिक उर्फ बबल पुत्र जगदीश वासी पीपली खेड़ा जिला सोनीपत बताया तथा दो अन्य लड़के अंशु पुत्र शिव मूर्त वासी जहांगीर पुरी व और चन्द्रकान्त पसारी पुत्र कृष्ण कुमा वासी प्रीतमपुरा कंप्यूटर पर बैठे मिले। सभी के कंप्यूटर सिस्टम में दूसरे कंप्यूटर में सेंधमारी करने के लिए साॅफ्टवेयर इन्सटाल किए हुए थे। काॅल सेंटर का मालिक इन्द्रजीत मलिक काॅल सेंटर संबंधित कागजात भी नहीं दिखा पाया। पूछताछ में इन्द्रजीत ने बताया कि वह अपने कर्मचारियों की मदद से गूगल पर दिए गए विदेशी लोगों के फोन नम्बर निकालकर, यहां से Eye beam सोफटवेयर के माध्यम से उनको काॅल करते हैं और उनको बोलते हैं कि आपके सिस्टम में वायरस आया हुआ है या ज्यादा विज्ञापन आते हैं ताे हम उनको बन्द कर देंगें।

ऐसे लोगों को धोखे से बहला फुसलाकर उनके सिस्टम को हैक करते हैं। उसके बाद उनसे 100/200 डालर उनके सिस्टम को ठीक करने की फीस मांगते हैं। यह पैसे उनसे कार्ड नम्बर लेकर अपने Blocker के पास भेज देते हैं जिसके पास से उनके खाते में रुपये आ जाते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को सीधा खाता नम्बर देकर अपने खाता में पैसे डलवा लेते हैं और कुछ लोगों से BTC Wallet (Bitcoin Wallet) में भी पैसा ट्रांसफर करा लेते हैं। वे रात के 11 बजे से सुबह के 4 बजे तक यूएयए के लोगों को काॅल करते हैं। मौके से कई कंप्यूटर सिस्टम कब्जे में लिए गए। आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story