Panipat में पचास करोड़ की नकली काेल्ड ड्रिंक्स बरामद होने के बाद छापेमारी जारी, दो गिरफ्तार

Panipat में पचास करोड़ की नकली काेल्ड ड्रिंक्स बरामद होने के बाद छापेमारी जारी, दो गिरफ्तार
X
पानीपत में नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। नामचीन कंपनियों के ब्रांड की कोल्ड ड्रिंक बनाकर बेच रहे थे। पुलिस ने इस मामलेे में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

पानीपत। नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस कप्तान मनीषा चौधरी ने बताया कि गांव पसीना कलां रोड स्थित एएफबी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान करीब नामचीन कंपनियों के ब्रांड बनाकर बेची जा रही कोल्ड ड्रिंक की करीब 36 हजार बोतलें पकड़ीं है। बाजार में इनकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है।

पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्लांट के पास डेटा ग्रीन लेमन सोडा बनाने का लाइसेंस है। वहीं प्लांट संचालक इस लाइसेंस की आड़ में नामचीन कंपनियों के कोल्ड ड्रिंक का अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में रविवार को भी अनेक स्थानों पर छापेमारी की है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


ये बरामद किया

- नामचीन कंपनियों के एक दर्जन से अधिक ब्रांड की नकली मिलावटी कोल्ड ड्रिंक की 36 हजार बोतलें।

- करीब 20 ट्रकों को भी प्लांट के अंदर से पकड़ा है। इन ट्रकों के अंदर भी मिलावटी व नकली कोल ड्रिंक होने का शीतपेय भर हुआ था।

इन पर केस: पानीपत पुलिस की रेड कर ही टीम की शिकायत पर थाना हुडा सेक्टर 29 में एएफबी इंटरनेशनल के संचालकाें अतुल सक्सेना, गुलशन, पंकज, नवीन, करण मदान, सुरेश, जितेंद्र और सौरव पर केस दर्ज किया है।

Tags

Next Story