पंजाब के सरहिंद में पकड़ा गिरोह : लैपटॉप पर वीडियो चलाकर बताते थे गर्भ में है लड़की

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सिरसा से पीएनडीटी नोडल अधिकारी व मेडिकल अधिकारी डॉ. दीपक की टीम ने पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के नजदीक एक अस्पताल में छापेमारी करते हुए भ्रूण लिंग जांच गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने एक महिला दलाल को काबू किया और उसको दिए 14 हजार रुपये के साथ लेपटॉप व प्रोब को अपने कब्जे में लिया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल संचालक सहित दो महिला आरोपियों के खिलाफ शहर थाना सरहिंद में मामला दर्ज करवाया ताकि इस गिरोह की पूरी तरह से जांच हो सके। नोडल अधिकारी बुद्ध राम ने बताया कि सीएमओ सिरसा को शिकायत मिली थी कि भ्रूण लिंग जांच के नाम पर एक गिरोह चल रहा है। शिकायत के आधार पर ट्रैप लगाकर पंजाब के सरहिंद क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के साथ संबंधित एक महिला से संपर्क किया गया तो उसने भ्रूण लिंग जांच के नाम पर 38 हजार रुपये मांगे। उन्होंने बताया कि आधी राशि यानी 20 हजार की राशि उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई। महिला ने उन्हें पटियाला बुलाया, जहां गर्भवती महिला को सरहिंद के एक अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान जब छापेमारी की गई तो पता चला कि अस्पताल में एक लैपटॉप पर वीडिय़ो चलाकर गर्भवती महिलाओंं को लडक़ी होने के बारे में बताया जाता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS