फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट से Group D की नौकरी लेने वालों को झटका, हरियाणा सरकार ने दिए ये आदेश

फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट से Group D की नौकरी लेने वालों को झटका, हरियाणा सरकार ने दिए ये आदेश
X
इस तरह के मामले सामने आने के बाद में सरकार की ओऱ खेल पालिसी के माध्यम से ग्रुप डी में आने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्र जमा कराने को कहा गया है। जिसके बाद से गोलमाल कर नौकरी हासिल करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

चंडीगढ़। फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट और गोलमाल कर नौकरी हासिल करने वालों को लेकर सरकार शिकंजा कसने जा रही है। बड़ी संख्या में इस तरह के मामले सामने आने के बाद में सरकार की ओऱ खेल पालिसी के माध्यम से ग्रुप डी में आने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्र जमा कराने को कहा गया है। जिसके बाद से गोलमाल कर नौकरी हासिल करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

राज्य सरकार की ओऱ से इस क्रम में कड़ा फैसला लेते हुए दस नवंबर (10/11/2020 पत्र के तहत- 2018 की खेल पालिसी व खेल कोटे के तहत ग्रुप-डी में आने वाले सभी उम्मीदवारों से 31/12/2020 तक उनके ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जमा कराने को कहा गया था। इस संबंध में आदेश दिए जाने के बाद भी जिन्होंने इस तय तिथि के तहत नही करवाए हैं, इस तरह के उम्मीदवारों पर कार्रवाई की जा रही है। इस तरह के युवाओं को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जा रहा है।

इसके साथ ही खाली होने वाली पोस्टों को लेकर बाकी पात्र उम्मीदवारों को मौका देने के लिए फैसला लिया है। इस क्रम में 2018 की स्पोर्ट्स नीति के तहत पात्र उम्मीदवार अब तीस नवंबर 30/11/2021 तक अपने ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जमा करा सकते है। खेल विभाग की ओर से प्रतीक्षा सूची उम्मीदवारों को 31/10/2021 तक ग्रेडेशन सर्टिफिकेट जारी उम्मीदवारों को 31/11/2021 तक जमा कराने का निर्देश दिया है। इस तरह से अब जांच पड़ताल में फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी हासिल कर लेने वाले खिलाड़ियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इस क्रम में सरकार ने टर्मिनेशन के आदेश किए जारी कर दिए हैं।

Tags

Next Story