फर्जी इंस्टाग्राम आईडी : एसपी की नकली आईडी बनाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज कैथल । एसपी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने के मामले में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की टीम ने एक आरोपी कौसीचोरा कामा राजस्थान से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जहीरुद्दीन उर्फ जोरू निवासी रासयिका जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कैथल पुलिस के पी.आर.ओ. प्रदीप नैन की शिकायत अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसपी मकसूद अहमद के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है और इस आईडी से लोगों से रुपए मांगे जा रहे है। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी जसवंत कुमार का न्यायालय से 5 दिन का रिमांड लिया गया था।
रिमांड दौरान आरोपी जसवंत के कब्जे से 5 फर्जी एक्टिवेट सिम तथा मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी जसवंत ने कबूल किया था कि उसने फर्जी सीम आगे जहीरुद्दीन उपरोक्त को बेची थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जहीरुद्दीन भी फर्जी सिम बेचने का काम करता है। दोनों आरोपी जसवंत व जहीरुद्दीन मंगलवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से आरोपी जसवंत को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया और आरोपी जहीरुद्दीन काे 4 दिन के रिमांड पर लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS