जगाधरी में ड्रम बनाने की आड़ में चल रही थी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
पुलिस ने जगाधरी की शान्ति कालोनी मे नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री को पकड़ने मे सफलता हासिल की है । पुलिस ने फैक्ट्री से देसी शराब की करीब 150 पेटी, हजारों खाली बोतलें, मशीनरी व अन्य समान बरामद किया है ।
पुलिस अधीक्षक कमल दीप गोयल ने बताया की गत 11 सितंबर को पुलिस ने रादौर में नकली देसी शराब की सैकडों बोतले बरामद की थी। जांच के दौरान पुलिस की एसआईटी की टीम ने प्रदेश में नकली शराब का धंधा चलाने के मुख्य आरोपी पानीपत निवासी विकास को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि जगाधरी के शांति कॉलोनी में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होने स्वयं पुलिस की कई टीमों के साथ फैक्टरी पर रेड की। यहां देव इंडस्ट्री का बोर्ड लगी फैक्ट्री में नकली शराब बनाई जा रही थी। शराब बनाने की डिस्टलरी की तरह यहां पर पूरा सेटअप था। यह फैक्ट्री शहर के ट्रांसपोर्टर की है उसने आगे विकास को किराए पर दी हुई थी। बाहर बोर्ड लगा था प्लास्टिक के ड्रम खरीदने और बेचने के लिए संपर्क करें। जब पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर रेड की तो वहां पर बड़ी मात्रा में नकली शराब मिली। वहीं पुलिस को वहां पर बोतलें बनाने की मशीन, नकली लेबल, 15000 खाली बोतलें, 150 शराब की पेटियां बरामद हुई थी। खाली बोतलों से लेकर लेबल तक यहां पर बनता था। यहां पर नकली जगाधरी नंबर वन, रसीला संतरा और माल्टा शराब तैयार की जा रही थी। एसपी कमलदीप गोयल ने बताया की फैक्ट्री से कुछ मजदूर भी पुलिस ने हिरासत में लिए हैं । मामले मे गंभीरता से जांच की जा रही है ।
11.09.20 को रादौर में पकड़ी 690 पेटी शराब मामले में जिला पुलिस यमुनानगर के हाथ लगी बड़ी सफलता। जगाधरी में ड्रम बनाने वाली फैक्ट्री से करीब 150 पेटी नकली शराब,15000 खाली बोतलें व शराब बनाने का अन्य सामान बरामद@police_haryana @pamlaanilvij @nsvirk @AmbalaIgp @cmohry @toi pic.twitter.com/fuTKvDQR68
— Yamunanagar Police (@PoliceYnr) October 17, 2020
एक माह में अब तक सात गिरफ्तार
जिले मे चल रहे शराब के गोरख धन्धे मे अब तक सात लोग गिरफ्तार कीए जा चुके हैं । जिनमे गत 11 सितंबर को पुलिस ने बुबका रोड से नकली शराब से भरा कैंटर पकडा था। कैंटर से पुलिस ने नकली देसी शराब की 689 पेटियां बरामद की थी। इस दौरान पुलिस ने प्रदीप नमक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में यूपी निवासी बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया था । वहीं पिछले दिनो शराब पकड़वाने वाले तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया था । इसके बाद डेरा लाड़वा निवासी हरविंद्र सिंह उर्फ लाल जी को गिरफ्तार किया था। वहीं अब पानीपत निवासी विकास इस मामले में गिरफ्तार हुआ है। जो कि इस केस में अहम कड़ी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS