CM Flying Raid : Fatehabad में नकली मोबिल ऑयल बनाने की Factory का भंडाफोड़

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
सीएम फ्लाइंग (CM Flying) की टीम ने फतेहाबाद के योग नगर में इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर नामी कम्पनियों का नकली मोबिल ऑयल (Fake Mobil Oil) बनाने के गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस Policeद ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अमित निवासी रामस्वरूप पकौड़े वाली गली, भीमा बस्ती फतेहाबाद के रूप में हुई है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि फतेहाबाद में हिसार रोड पर अरोमा होटल के सामने वाली योग नगर की गली में नामी कम्पनियों का नकली मोबिल ऑयल पैक कर बेचा जाता है। इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर इन्द्र सिंह, एसआई राजेश कुमार, ईएसआइ विरसा सिंह, ईएएसआई जयवीर सिंह ने थाना शहर फतेहाबाद में तैनात एसआई कुलदीप सिंह की टीम के साथ मौके पर छापेमारी की तो पाया कि वहां एक युवक सुपर प्रीमियम 4टी प्लस लिखे एक लीटर के प्लास्टिक डिब्बे में ड्रम से मोबिल ऑयल भर रहा था। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमित बताया। जब टीम ने उससे मोबिल ऑयल बारे पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही कोई कागजात दिखाए।
पुलिस ने किराये पर लिए इस गोदाम के दो कमरों की चैकिंग की तो वहां से सुपर प्रीमियम 4टी हीरो प्लस मोबिल ऑयल की 900 एमएल वाले 880 डिब्बे, 7 लोहे के ड्रमों में भरा 1200 लीटर मोबिल ऑयल, 7.5 लीटर वाली 450 खाली बाल्टियां, एक लीटर वाली 200 प्लास्टिक कैनी खाली, कम्पनियों के 200 गत्ता कार्टून, 2 लीटर के 150 खाली कैन, 5 लीटर के 1250 खाली कैन, एक टूंटी लगे ड्रम जिसमें 30 लीटर मोबिल ऑयल था के अलावा सील करने वाली मशीन, कस्ट्रोल एक्टिव मार्का के एक लीटर वाले 4 भरे डिब्बे, हीरो जैन्युन 4टी प्लस, सर्वो प्राइड 40, 4टी प्रीमियम इंजन ऑयल गल्फ, मोहिन्द्रा मैक्सीमाइल प्रीमियम इको, मोहिन्द्र मैक्सीमाइल सेन्क्रो यूवी2 के रैपर सहित काफी अन्य सामान बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS