वाहन रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा : 3 पूर्व एसडीएम और 2 क्लर्क सहित 8 पर मामला दर्ज

वाहन रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा : 3 पूर्व एसडीएम और 2 क्लर्क सहित 8 पर मामला दर्ज
X
थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार के एसआई राजेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

फतेहाबाद में वाहन रजिस्ट्रेशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाडा सामने आया है। फतेहाबाद एसडीएम कार्यालय में वाहनों की आरसी नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही थी। इस मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार के एसआई राजेश कुमार की शिकायत पर फतेहाबाद के पूर्व एसडीएम सतबीर सिंह जांगू, पूर्व एसडीएम संजय बिश्नोई, पूर्व एसडीएम सुरजीत नैन के अलावा वाहन रजिस्टे्रशन आफिस के पूर्व क्लर्क ओमप्रकाश सिहाग, पूर्व क्लर्क राजेश खटक, शमशीर आलम खान निवासी अकबरपुर जिला रोहताश (बिहार), रमेश निवासी कन्हड़ी जिला फतेहाबाद व भीम सिंह निवासी डूल्ट जिला फतेहाबाद के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।

शिकायत में कहा गया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि कार्यालय उपमंडल अधिकारी (ना) वाहन पंजीकरण अधिकारी फतेहाबाद में फर्जी दस्तावेज तैयार करके अन्य वाहन पंजीकरण अथार्टियोंसे हरियाणा राज्य की अन्य अथोरटी की एनओसी का प्रयोग करके व अन्य जिलों/अन्य राज्यों के रिहायशी मालिकों के नाम वाहन पंजीकरण किए जा रहे हैं। इन वाहन पंजीकरणों में वाहन निरीक्षक से व्हीकल पासिंग की रिपोर्ट भी नहीं लगाई जा रही। इस मामले में जांच के बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। थाना शहर फतेहाबाद में उपरोक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story