TATA नमक की नकली पैकिंग बनाने वाली फर्म का भंडाफोड़, 245 क्विंटल नमक और 91 कट्टों में पैकिंग बरामद

फरीदाबाद। सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद में टाटा नमक की नकली पैकिंग बनाने वाली फर्म पकड़ी है। टीम को गुप्त सूचना मिली कि गाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राधा स्वामी सत्संग आश्रम के नजदीक प्लाट नम्बर-191 के सामने बनाए शेड में टाटा नमक की नकली पैकिंग की जा रही है व इस टाटा नमक को असल के तौर पर स्थानीय बाजार में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा रहा है।
निरीक्षक जगदीश व उप निरीक्षक सतबीर सिंह द्वारा सचिन खाद्य सुरक्षा अधिकारी फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ मौका निरीक्षण किया गया। मौका पर गाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राधा स्वामी आश्रम के नजदीक प्लाट नं. 191 के सामने बनाए शेड पर बाहर कोई बोर्ड लगा हुआ नहीं मिला। इस शेड के अंदर नमक के कट्टे खुले व पैकिंग शुदा रखे मिले। मौके पर हाजिर मिले मजदूरों ने पूछताछ पर बताया कि यहां कपिल मित्तल निवासी बल्लबगढ़ द्वारा टाटा नमक की पैकिंग कराई जाती है व केके ट्रेडर्स के नाम से फर्म चलाई जा रही है।
मौके पर अलग-अलग कट्टों में करीब 245 क्विंटल नमक रखा हुआ मिला और टाटा नमक की एक-एक किलो की पैकिंग को 91 कट्टों में पैक किया हुआ था। तीन मशीन लगाई हुई मिली जिनसे नमक की पैकिंग की जा रही थी। नमक के पैकेट पर लगे बैच नम्बर से मिलान करने पर पता करनाल का पाया गया, लेकिन पैकिंग यहां पर की जा रही थी। टाटा साल्ट नमक व फेना सर्फ के रोल रखे हुए मिले। इस सम्बंध में केके ट्रेंड्स के मालिक कपिल मित्तल के खिलाफ थाना डबुआ फरीदाबाद में मामला दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS