अगर आप भी खरीदते हैं TATA का नमक, तो सावधान ! पढ़ें यह खबर

हरिभूमि न्यूज : कैथल
अगर आप टाटा कंपनी का नमक खरीदते हैं तो सावधान हो जाइए, हो सकता है यह नमक नकली हो। हरियाणा के कैथल शहर में टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। कैथल के जींद रोड स्थित नवीन करियाना स्टोर पर जब टाटा कंपनी की तरफ से नियुक्त किए गए कर्मचारियों की टीम ने कैथल की सीआईए टीम के साथ रेड की तो मौके से काफी मात्रा में टाटा कंपनी का मारका लगा हुआ नकली नमक जब्त किया है।
कंपनी की तरफ से आए कर्मचारियों ने बताया कि उनको काफी दिनों से कैथल में नकली चाय पत्ती तथा नकली नमक बनाने की सूचना मिली थी। जिसके बारे में उन्होंने कैथल के एसपी को सूचित किया। एसपी ने तुरंत प्रभाव से सीआईए 2 टीम को कंपनी के कर्मचारियों के साथ भेज कर जींद रोड स्थित अग्रसेन धर्मशाला के पास नवीन करियाना स्टोर पर छापेमारी की। वहां पर उनको काफी मात्रा में टाटा कंपनी का मारका लगा हुआ नकली नमक मिला। पुलिस ने उसी समय नकली नमक को कंपनी की टीम के साथ अपने कब्जे में ले लिया और कैथल की सीआईए टू के परिसर में ले आए। फिलहाल पुलिस मामले को लेक कानूनी कार्यवाही में जुट गई है और यह पता लगाने का भी प्रयास करेगी कि कैथल में नमक के अलावा और क्या-क्या सामान नकली बनाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS