नामी कंपनियों के नाम से फैक्ट्री में बना रहे थे नकली शैंपू, 5 लाख का सामान जब्त, दो लोग गिरफ्तार

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ( Anil Vij ) के निर्देशानुसार हरियाणा कंट्रोल ब्यूरो ( Haryana Control Bureau ) और पुलिस ( Haryana Police ) की संयुक्त टीम ने अंबाला कैंट में नकली शैंपू ( Fake Shampoo ) बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से पांच लाख से ऊपर का सामान जब्त किया गया है। हरियाणा ड्रग कंट्रोल ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस संयुक्त कार्रवाई में फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और सैंपल ले लिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस फैक्ट्री में सनसिल्क और क्लिनिक प्लस नाम के नकली शैंपू बनाये जा रहे थे और बाजार में बेचे जा रहे थे।
प्रवक्ता ने बताया कि इस फैक्ट्री में अभी दो श्रमिकों नामतः भूपेंद्र और सीताराम को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान लीवर कंपनी के नाम से यह उत्पाद बनाए जा रहे थे और बिना लाइसेंस के इन उत्पादों को बनाकर बाजार में बेचने का काम किया जा रहा था। यह नकली सामान बनाने के एवज में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट और क्रिमिनल एक्ट के साथ-साथ कॉपीराइट एक्ट की धाराओं के तहत पर्चा दर्ज किया जा रहा है। सील की गई फैक्ट्री गली नंबर 1, सोनिया कॉलोनी,महेश नगर, अंबाला कैंट में है। अभी कार्रवाई चल रही है और इसके बाद जांच की जाएगी। एक टिप के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और इस संयुक्त टीम में पुलिस के साथ-साथ सीनियर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर सुनील दहिया, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर रजनीश और पंचकूला से ड्रग कंट्रोल ऑफिसर प्रवीण कुमार शामिल रहे।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और अब नकली समान बनाने वालों की खैर नहीं होगी। गत दिनों, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उच्च अधिकारियों की भी ली थी जिसमें नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने बारे नर्दिेश दिए थे। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों पर एक एप भी जल्द लांच होने वाली है जिसके तहत नशे में प्रयोग होने वाली दवाइयों पर अंकुश लगाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS