Fraud : ब्रांड के नाम से मार्केट में बेचे जा रहे नकली जूते

Fraud : ब्रांड के नाम से मार्केट में बेचे जा रहे नकली जूते
X
  • कंपनी ने पुलिस के साथ छापा मारा तो हुआ खुलासा, काफी माल बरामद
  • पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ किया केस दर्ज

Bahadurgarh : आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक जूता फैक्टरी में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां तैयार किए गए जूतों को एक नामी ब्रांड के लोगो व नाम के साथ मार्केट में बेचा जा रहा था। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ छापेमारी की तो मामले का पर्दाफाश हुआ। फैक्टरी से लाखों रुपए के जूते व कच्चा माल बरामद हुआ। पुलिस ने माल कब्जे में ले लिया है। सिटी थाने में फैक्टरी मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मामला स्टार इंपेक्ट प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ है। पंजाब के लुधियाना में स्थित इस कंपनी में सेगा, कुइव आदि ब्रांड के जूते तैयार किए जाते हैं। कंपनी के अधिकारियों को भनक लगी कि बहादुरगढ़ के एमआईई पार्ट-ए स्थित बंसल पॉलीमर फैक्टरी में उनके ब्रांड के हुबहू नकली जूते तैयार किए जाते हैं। ब्रांड के स्टीकर-लोगो आदि लगाकर मार्केट में सप्लाई किए जाते हैं। इस सूचना पर इंपेक्ट कंपनी के अधिकारियों ने बहादुरगढ़ में दस्तक दी। फिर एमआईई पुलिस के साथ बंसल पॉलीमर में छापा मारा। इस छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में जूते, स्क्रीन प्रिंटिंग आदि बरामद हुए। बरामद किए गए माल की कीमत लाखों में है। पुलिस ने माल कब्जे में ले लिया है। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर इस संबंध में धोखाधड़ी, कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

स्टार इंपेक्ट की ओर से आए अधिकारी एबी पांडे ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बहादुरगढ़ की एक फैक्टरी में उनके ब्रांड की कॉपी की जा रही है। इस आधार पर पुलिस के साथ छापा मारा गया। बता दें कि बहादुरगढ़ में काफी संख्या में फुटवियर कंपनियां हैं। यहां कई ब्रांड के जूते तैयार किए जाते हैं। देशभर में यहां का जूता उद्योग पहचान बना रहा है लेकिन कई बार नामी ब्रांड की कॉपी-धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहे हैं। एमआईई चौकी से जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार का कहना है कि कंपनी से तैयार जूतों की लगभग 90 पेटियां बरामद हुई हैं। कुछ कच्चा माल व अन्य सामान भी मिला है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही फैक्टरी मालिक को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : युवक को न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर ठगे लाखों

Tags

Next Story