गृह मंत्री अनिल विज के नाम से झूठा ट्वीट करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

Haribhoomi News : हरियाणा के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य अनिल विज के नाम से प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने बारे फर्जी ट्वीट करने के मामले में हरियाणा पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रहलाद निवासी टूंडला मंडी, अंबाला और रोहित नागपाल निवासी सुंदरनगर, यमुनानगर के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रहलाद को अंबाला से जबकि रोहित को यमुनानगर जिले से गिरफ्तार किया है।
वहीं साइबर क्राइम की टीम ने दोनों आरोपियों को पंचकूला के सेक्टर- 1 से जिला अदालत ने पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं मामले में जांच जारी है।
बता दे कि हरियाणा के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ट्विटर अकाउंट के नाम इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी ट्वीट में दावा किया गया था कि हरियाणा में लाकॅडाउन अवधि 20 मई, 2021 तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने डीजीपी मनोज यादव को इस फेक ट्वीट को लेकर जांच करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
Two men arrested who had circulated a fake tweet about extension in lockdown in the name of Haryana Home and Health Minister, Sh. @anilvijminister. Case registered, probe on.
— Haryana Police (@police_haryana) May 18, 2021
...@nsvirk @cmohry
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS