हादसा या साजिश : बाइक सहित भाखड़ा नहर में गिरा परिवार, पति बच निकला, पत्नी व बेटे का एक दिन बाद नहीं लगा सुराग, पुलिस को शक

हादसा या साजिश : बाइक सहित भाखड़ा नहर में गिरा परिवार, पति बच निकला, पत्नी व बेटे का एक दिन बाद नहीं लगा सुराग, पुलिस को शक
X
आरटीआई इंस्ट्रक्टर ने परिजनों को बताया कि आंख में मच्छर गिरने के कारण मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ने से वह भाखड़ा नहर में गिर गया। पुलिस मोटरसाइकिल के भाखड़ा नहर में गिरने से संबंधित संदिग्ध एंगल पर जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. भूना ( फतेहाबाद )

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव सनियाना के समीप शनिवार की देर शाम को आरटीआई इंस्ट्रक्टर का अनियंत्रित मोटरसाइकिल संदिग्ध परिस्थितियों में भाखड़ा नहर में गिर गया था। इसमें आरटीआई इंस्ट्रक्टर की तो जान बच गई, परंतु उसकी पत्नी व साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्चा तेज पानी के बहाव की भेंट चढ गए। उपरोक्त महिला व बच्चे का 20 घंटे बीत जाने के बावजूद भी कोई सुराग नहीं लगा है।

महिला और बच्चे की तलाश के लिए गांव सनियाणा से लेकर गोरखपुर तक ग्रामीण एवं पुलिस लगे हुए थे। गोरखपुर में पुल के पास लोहे का जाल लगाया गया है, जबकि सुध आने के बाद आरटीआई इंस्ट्रक्टर ने परिजनों को बताया कि आंख में मच्छर गिरने के कारण मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ने से भाखड़ा नहर में गिर गया। पुलिस मोटरसाइकिल के भाखड़ा नहर में गिरने से संबंधित संदिग्ध एंगल पर जांच कर रही है।

गांव ठरवी में बुआ से मिलने आया था विजयपाल

गांव भैणी बादशाहपुर के किसान बलवीर सिंह लंबोरिया कि दो सगी बहने संतोष व वीरमति टोहाना के गांव ठरवी में शादीशुदा है। बरवाला में आईटीआई इंस्ट्रक्टर करीब 30 वर्षीय विजयपाल अपनी 27 वर्षीय पत्नी मंजू देवी व साढ़े 3 वर्षीय यतिन बेटे के साथ शनिवार को मोटरसाइकिल लेकर सुबह 11 बजे के करीब दोनों बुआ से मिलने आए हुए थे। शनिवार की देर शाम को ही वापस अपने घर भैणी बादशाहपुर जाने लगे तो सनियाणा के निकट नहर कोठी पुल के नजदीक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर भाखड़ा नहर में गिर गया था।

उसी दौरान कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने विजयपाल लंबोरिया व मोटरसाइकिल को भाखड़ा नहर से बाहर निकाल लिया, परंतु मंजू देवी व उसका मासूम बच्चा पानी के तेज बहाव का शिकार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम व एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से उसे उकलाना के अस्पताल में दाखिल करवाया। विजयपाल को जब कुछ घंटों के बाद उसे होश आया तो वह अपनी पत्नी मंजू देवी व लाडले बेटे यतिन को लेकर बिलखने लग गया। घटना को लेकर मोटरसाइकिल चालक आईटीआई इंस्ट्रक्टर विजयपाल ने आंख में मच्छर गिर जाने के कारण मोटरसाइकिल से संतुलन बिगड़ने के बारे में बयान दर्ज करवाए हैं।

करीब पांच साल पहले हुई थी शादी, वर्ष 2019 में लगा था आईटीआई इंस्ट्रक्टर

गांव भैणी बादशाहपुर निवासी विजयपाल की करीब 5 साल पहले जिला हिसार के गांव कोहली निवासी मंजू देवी के साथ विवाह हुआ था। इसी दौरान दंपति को बेटा पैदा किया। पढ़ाई के साथ-साथ विजयपाल सरकारी जॉब के लिए भी प्रयासों में लगा हुआ था। इसके चलते वर्ष 2019 में बरवाला में आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद पर सरकारी नौकरी मिल गई थी। शनिवार को हुई घटना के बाद लंबोरिया व मंजू देवी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना के बाद मोटरसाइकिल व मंजू देवी का पर्स नहर में मिला

थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। भाखड़ा नहर से मोटरसाइकिल वह महिला मंजू देवी का पर्स पानी में मिला था। पर्स में मोबाइल फोन भी मिला है। मंजू देवी व मासूम बच्चे यतिन की भाखड़ा नहर में गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। पुलिस फिलहाल दोनों को ढूंढने में लगी हुई है।

Tags

Next Story