आईटीआई में दाखिले के लिए अब फैमिली आईडी है जरूरी

आईटीआई में दाखिले के लिए अब फैमिली आईडी है जरूरी
X
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत इस बार बिना फैमिली आईडी के संस्थान में दाखिला नहीं मिलेगा।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

अगर आप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेने का विचार कर रहे हैं तो पहले अपनी फैमिली आईडी बनवा लीजिए, क्योंकि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत इस बार बिना फैमिली आईडी के संस्थान में दाखिला नहीं मिलेगा। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को सभी दस्तावेज समय रहते पूरा करने की सलाह दी है, ताकि दाखिले में किसी प्रकार की परेशानी ना आए।

कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी बच्चों को बिना परीक्षा के ही पास कर दिया था। जिसका असर आईटीआई में होने वाले दाखिलों पर भी पड़ेगा। इस बार तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए होड़ मचेगी। इच्छुक विद्यार्थी दाखिला प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। जिसे देखते हुए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के दाखिलों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार आईटीआई में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी को अन्य दस्तावेजों के साथ ही फैमिली आईडी भी लगानी होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी संस्थान में दाखिले के लिए फैमिली आईडी को अनिवार्य किया गया है।

दाखिले के लिए ये दस्तावेज लाने हैं जरूरी : कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आईटीआई में आगामी सत्र 2021-22 में दाखिला लेने के इच्छुक आवेदनकताअरं के पास उनका आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं फैमिली आईडी होना अनिवार्य है। अगर किसी के पास इनमें से कोई दस्तावेज नहीं है तो वह समय रहते पूरा करवा लें, क्योंकि बिना दस्तावेज के आईटीआई में दाखिला सुनिश्चित नहीं हो पाएगा।

सभी बच्चे हुए पास, इसीलिये प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तकनीकी शिक्षा लेने के लिए ज्यादातर विद्यार्थी 10वीं कक्षा पास करने के बाद ही दाखिला लेते हैं। इस बार हरियाणा बोर्ड और सीबीएसई ने बिना परीक्षा लिए ही 10वीं कक्षा के सभी बच्चों को पास कर दिया है। ऐसे में इस बार आईटीआई संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया में आवेदकों में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है। यही कारण है कि विभाग इच्छुक विद्यार्थियों को समय रहते दस्तावेज पूरा करने की सलाह दे रहा है।

आईटीआई संस्थान में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को इस बार अन्य दस्तावेजों के साथ ही फैमिली आइडी भी लगानी होगी। क्योंकि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने इस बार दाखिला प्रक्रिया में फैमिली आइडी को अनिवार्य किया है। इसके अलावा आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भी होनी जरूरी है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी संस्थान में दाखिला प्रक्रिया में फैमिली आइडी को अनिवार्य किया गया है। इसलिए आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी समय रहते अपने दस्तावेज पूरे करवाएं।- विक्रम सिंह, प्राचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोनीपत

Tags

Next Story