हर ओर हाहाकार : कोरोना मरीजों के तीमारदार दिन भर ऑक्सीजन के लिए जद्दोजहद करने को मजबूर

हर ओर हाहाकार : कोरोना मरीजों के तीमारदार दिन भर ऑक्सीजन के लिए जद्दोजहद करने को मजबूर
X
हालात ऐसे हैं कि बहादुरगढ़ के लोग गुरुग्राम के मानेसर, दिल्ली मुंडका-नजफगढ़ व सोनीपत के बहालगढ़ तक आक्सीजन लेने पहुंच रहे हैं। बस किसी तरह स्वजन की जान बचाना चाहते हैं, लेकिन लोगों के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो रही है।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

कोरोना (Corona) के जानलेवा बुखार को लेकर हर ओर हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के चलते लोगों की जान जा रही है। हालात यह है कि अभी भी ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग मारे-मारे फिर रहे हैं। रोगियों की जान बचाने के लिए उनके तीमारदार आक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे हैं। कहीं बामुश्किल आक्सीजन उपलब्ध हो पा रही है, तो कहीं लोग परेशान हो रहे हैं।

हालात ऐसे हैं कि बहादुरगढ़ के लोग गुरुग्राम के मानेसर, दिल्ली मुंडका-नजफगढ़ व सोनीपत के बहालगढ़ तक आक्सीजन लेने पहुंच रहे हैं। बस किसी तरह स्वजन की जान बचाना चाहते हैं, लेकिन लोगों के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो रही है। कोरोना काल के बीच ऑक्सीजन का अभाव बरकरार है। अस्पताल पहुंचे लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण लौट रहे है। इनमें से कई की मौत भी हो रही है। इतना ही नहीं, अस्पतालों में वेंटीलेंटर बैड मिलने का सवाल ही नहीं है। ऑक्सीजन और वेंटीलेटर के अभाव में सांसों की डोर टूट रही है।

झज्जर जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पतालों में लगातार मरीज पहुंच रहे हैं। दुखद स्थिति यह है कि कोरोना मरीजों को न तो ऑक्सीजन मिल पा रही है और न ही वेंटीलेटर की सुविधा ही। निजी अस्पतालों में जहां आर्थिक रूप से मजबूत लोग ही अपने रोगी को भर्ती कर पाते हैं। हालांकि अधिकारी कहते हैं कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। कोरोना हो या फिर बुखार दोनों से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है।

देखा जा रहा है कि अचानक मरीजों का ऑक्सीजन लेवल गिर जाता है। जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, लेकिन क्षेत्र में पर्याप्त ऑक्सीजन की कोई उपलब्धता नहीं है। ऐसे में मरीज के तीमारदार ऑक्सीजन के लिए जद्दोजहद करते हैं। दिनोंदिन हालात बेकाबू हो रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन की उपलब्धता पूरी नहीं हो रही है। ऐसे में लोगों का धैर्य भी जबाव दे रहा है और मरीजों की भी तड़प-तड़पकर मौत हो रही है।

Tags

Next Story