कुल्लू घूमने जा रहे फरीदाबाद के परिवार की कार खाई में गिरी, पति, पत्नी व भांजी की मौत

कुल्लू घूमने जा रहे फरीदाबाद के परिवार की कार खाई में गिरी, पति, पत्नी व भांजी की मौत
X
मृतक आपस में मामी-भांजी हैं, जबकि कार चला रहा व्यक्ति घायल हो गए थे। घायल अवस्था में नितेश शर्मा (Nitesh Sharma) को पहले मंडी तथा बाद में शिमला के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फरीदाबाद। फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी से क्रिसमस (Christmas) मनाने कुल्लू-मनाली गए परिवार की कार कुल्लू के पास कटौला मार्ग पर राहला रोपा के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक बालिका व महिला की मौत हो गई।

मृतक आपस में मामी-भांजी हैं, जबकि कार चला रहा व्यक्ति घायल (Injured) हो गए थे। घायल अवस्था में नितेश शर्मा को पहले मंडी तथा बाद में शिमला के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान यहां जवाहर कालोनी में दुर्गा मंदिर बनवारी बल्डिगिं मैटेरियल वाली गली निवासी नितेश शर्मा 30, उसकी 28 वर्षीय पत्नी कोमल और उनकी भांजी 12 वर्षीय इपशिता के रूप में हुई है।

जैसे ही घटना की सूचना फरीदाबाद में नितेश शर्मा के घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सभी सदस्य तुरंत कुल्लू के लिए रवाना हो गए। जवाहर कालोनी में उनके घर पर पड़ोसी सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं, मगर घर पर कोई नहीं है।

इस घटना की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की। उनके अनुसार परिवार की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। हादसे की जांच की जा रही है। रश्तिेदारों के अनुसार सभी का अंतिम संस्कार वहां शिमला में किया जाएगा।



Tags

Next Story