Family Planning : नसबंदी पर 2 हजार और नलबंदी करवाने पर मिलते हैं 1400 रुपये

Family Planning : नसबंदी पर 2 हजार और नलबंदी करवाने पर मिलते हैं 1400 रुपये
X
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 नवंबर तक परिवार नियोजन ( Family Planning ) पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान नसबंदी व नलबंदी के ऑप्रेशन किए जाएंगे।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 नवंबर तक परिवार नियोजन ( Family Planning ) पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान परिवार नियोजन के लिए नसबंदी व नलबंदी ( sterilization ) के ऑप्रेशन किए जाएंगे। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुरुष नसबंदी व महिला नलबंदी की सुविधा सरकारी अस्पतालों और मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में नि:शुल्क है। नसबंदी करवाने वाले पुरुष को 2000 रुपये और नलबंदी करवाने वाली महिला को 1400 रुपये प्रोत्सान राशि के रूप में दिए जाते हैं। इसी प्रकार कॉपर टी लगवाने वाली महिला को 300 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुरुष नसबंदी एक साधारण प्रक्रिया है, जिसमें बिना चीर फाड़ से प्रक्रिया होती है। यह परिवार नियोजन का स्थायी तरीका है। स्वास्थ्य विभाग ने जरूरतमंद लोगों को परिवार नियोजन पखवाडे़ का लाभ उठाने की अपील की है।

Tags

Next Story