शादी की तैयारी में जुटा था परिवार, होने वाली दुल्हन हॉस्टल से लापता, मां-बाप लेने पहुंचे तो हुआ खुलासा

शादी की तैयारी में जुटा था परिवार, होने वाली दुल्हन हॉस्टल से लापता, मां-बाप लेने पहुंचे तो हुआ खुलासा
X
लापता छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शहर के एक कॉलेज में योगा विषय में पढाई कर रही है। वह अपनी पत्नी सहित बेटी से मिलने हॉस्टल आए थे। लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि बेटी लापता है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

रोहतक शहर में एक हॉस्टल में रहने वाली योगा कोर्स की छात्रा लापता हो गई। हॉस्टल पहुंचे माता-पिता को बेटी नहीं मिली तो पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है। परिवार ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन बाद ही बेटी की शादी होनी है।

लापता छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शहर के एक कॉलेज में योगा विषय में पढाई कर रही है। वह अपनी पत्नी सहित बेटी से मिलने हॉस्टल आए थे। लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि बेटी लापता है। कॉलेज में उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बेटी की सहेली से पता चला कि वह बिना बताए ही कहीं चली गई है। उन्होंने बताया कि बेटी का रिश्ता तय हो चुका है। वे शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किसी ने बेटी के मंगेतर के पास भी मैसेज किया है कि आप शादी के लिए इंकार कर दो। पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story