घर के बाहर सो रहा था परिवार : तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर

घर के बाहर सो रहा था परिवार : तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर
X
कार दीवार तोडक़र निर्माणाधीन मकान में भी घुस गई, मकान का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतग्रिस्त हो गया। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है, चालक मौके से फरार हो गया।

फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप बडखल रेलवे पुल के बराबर में बसी बुद्ध कालोनी में बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने मकान के बाहर चारपाइयों पर सो रहे पूरे परिवार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार दीवार तोडक़र निर्माणाधीन मकान में घुस गई। मकान का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतग्रिस्त हो गया। इस हादसे में महिला-पुरूष व चार बच्चे घायल हैं। तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में रैफर कर दिया था, लेकिन वह किसी निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बडख़ल रेलवे पुल के साथ बसी बुध कालोनी निवासी 40 वर्षीय प्रकाश अपना मकान ठीक करवा रहे हैं। मकान की मरम्मत के चलते प्रकाश उसकी पत्नी सुशीला, बेटी प्रीति, बेटा शिवम, लव व भांजी कोमल घर के बाहर कूलर लगाकर चारपाई पर सो रहे थे। देर रात एक तेज रफ्तार टाटा टिएगो कार उन्हें टक्कर मारते हुए मकान में घुस गई। मकान का मलबा भी उन लोगों के ऊपर गिरा। हादसे में प्रकाश, उनकी पत्नी सुशीला, बेटी प्रीति, बेटा शिवम, लव व भांजी कोमल घायल हो गए।

थाना ओल्ड फरीदाबाद अन्तर्गत सैक्टर-19 पुलिस ने बताया कि घायलों को पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया। प्रकाश उसकी पत्नी सुशीला व भांजी कोमल की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। पीड़ित के परिजनों ने दिल्ली न ले जाकर घायलों को शहर के ही निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में मौके से कार कब्जे में ले ली है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Tags

Next Story