बहादुरगढ़ में जुटेंगे देश के प्रख्यात शिल्पकार, राष्ट्रीय हस्तशिल्प एवं सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन होगा

Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर-6 में स्थित कम्युनिटी सेंटर में शुक्रवार 27 अक्टूबर से नौंवे राष्ट्रीय हस्तशिल्प एवं सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन होगा। प्राचीन कारीगर एसोसिएशन द्वारा नाबार्ड के सहयोग से आयोजित इस उत्सव में देश के करीब दो दर्जन नेशनल व स्टेट अवार्डी शिल्पकारों के साथ करीब 80 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। रविवार 5 नवंबर को शिल्पी सम्मान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। प्राचीन कारीगर एसोसिएशन के अलावा रूरल एवं अर्बन डेवेलपमेंट फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नाबार्ड के एजीएम अभिमन्यु मलिक, डीडीएम अंकित दहिया, शिल्पगुरु राजेंद्र बोंदवाल, नेशनल अवार्डी महाबीर प्रसाद, डॉ. राजेंद्र जांगड़ा, सूर्यकांत बोंदवाल, चंद्रकांत बोंदवाल व नीरज बोंदवाल आदि ने बताया कि नए कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए नौंवी बार यह आयोजन किया जा रहा है। बीते सालों में बहादुरगढ़ में करीब 200 उभरते कलाकारों का पंजीकरण हुआ है। इनमें से 4 को स्टेट अवार्ड तथा एक को नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट मिल चुका है। उनके अनुसार इस बार से नेशनल अवार्डी स्व. जयनारायण बोंदवाल की स्मृति में गुरु शिष्य परंपरा अवार्ड भी शुरू किया जाएगा। प्रदर्शनी में लाइव डेमो के अलावा सांस्कृति उत्सव व फूड स्टॉल भी लगेंगी।
इस बार नेशनल अवार्ड प्राप्त राजस्थान के हनुमान सैनी, राम सोनी, श्याम लता गहलोत, गुजरात के दाम जी, दिल्ली के विकी भट्ट, आंध्र प्रदेश के शिवकुमार, पी. राजा, उड़ीसा के विभु महाराणा, केरल के के. सीसदान, महाराष्ट्र की विजया पंवार, वेस्ट बेंगल के अशित जाना व बिहार की उर्मिला पासवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त राजस्थान के हनुमान लोहार, हरियाणा की अर्चना पंवार, राजस्थान के राजकुमार पांडे के अलावा स्टेट अवॉर्डी उत्तर प्रदेश के महेश कुशवाहा, जहीरूद्दीन, दिल्ली के गंगा लहरी और हरियाणा की ज्योति शर्मा आदि भी प्रदर्शनी में भाग लेंगी। इस मौके पर पूर्व पार्षद शशि कुमार, क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन के प्रदीप रेढू व संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति के मनीष आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ : रोहद बाईपास पर बस-कार और बाइक की भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख पुकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS