फरीदाबाद : पुलिस की बड़ी कामयाबी, देशभर में ठगी की 1,169 वारदात करने वाले गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की टीम ने देशभर में ठगी की 1,169 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में युवराज सिंह बग्गा उर्फ सनी, अविनाश और चेतन सौरव उर्फ कल्लू, विक्रम सिंह उर्फ विक्की, अभिषेक उर्फ नोन्नी और शिवम उर्फ शिबू का नाम शामिल है। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले हैं।
एक साइबर ठग गिरोह ने बजाज फाइसर्वे कंपनी का क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर एपीके फाइल डाउनलोड करवा के फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। साइबर थाना एनआइटी में 1 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इसमें मुख्य आरोपी युवराज को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी अविनाश और चेतन और सौरव को दिल्ली से गिरफ्तार 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी शिवम उर्फ शिबू अभिषेक उर्फ नोन्नी और विक्रम उर्फ विक्की को भी दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया है।
विगत 1 फरवरी 2023 को साइबर पुलिस थाना एनआईटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पीड़ित अली हसन ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ 1 लाख 49 हजार 137 रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की अगुवाई में साइबर थाना की टीम ने तकनीकी के माध्यम से मामले में शामिल 6 आरोपी को दिल्ली एनसीआर एरिया से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले आरोपी युवराज, अविनाश, सौरभ, वक्रिम, अभिषेक व शिवम को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के दौरान 1,20,000 रूपए व 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपी फोन के जरिए से व्यक्ति की जानकारी एकत्रित करते थे और उस व्यक्ति से संपर्क करके उन्हें बजाज फाइसर्वे कंपनी का क्रेडिट कार्ड देने के नाम पर एपीके फाइल डाउनलोड करवा के वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपी युवराज सिंह, अविनाश उर्फ चेतन शिवम उर्फ सिब्बू और सौरभ उर्फ कल्लू ने एक अन्य वारदात तथा अविनाश उर्फ चेतन और सौरभ उर्फ कल्लू ने एक अन्य साइबर फ्रॉड की वारदात पंजाब दिया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवराज मुख्य आरोपी है तथा आरोपी अविनाश फोन करके लोगों को अपने जालसाजी में फंस आता है। आरोपियों द्वारा बरामद किए गए मोबाइल को ट्रेस करने पर सामने आया कि आरोपी देशभर में साइबर ठगी की 1,169 वारदातों को अंजाम देना सामने आया है। हरियाणा में 34 जिसमें से फरीदाबाद में तीन वारदातों को अंजाम दे रखा है इसके साथ ही जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 374, गुजरात में 114, दिल्ली में 100, छत्तीसगढ़ में 23, तेलगाना में 88, राजस्थान में 81, महाराष्ट्र में 79, तमिलनाडु में 47, बिहार में 31, कर्नाटक में 29, पश्चिम बंगाल में 23, पंजाब में 22, उत्तराखंड में 20, मध्यप्रदेश में 16, उड़ीसा में 16, केरला में 15, आंध्रप्रदेश में 15, झारखंड में 12, असम में 11, छत्तीसगढ़ में 6, त्रिपुरा में 4, हिमाचल प्रदेश में 4, मेघालय में 2, पांडुचेरी में 2 तथा जम्मू-कश्मीर में 1 को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद अदालत में पेश करके आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS