फरीदाबाद : दिल्ली पुलिस कर्मचारी के बेटे की पड़ोसियों ने चाकू से कर दी हत्या, यह थी वजह

बल्लभगढ़। तिगांव गांव में दिल्ली पुलिस कर्मी ( Delhi Police ) के बेटे की सोमवार देर शाम को पड़ोसियों ने चाकू से गोदकर हत्या ( Murder ) कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
तिगांव थाना पुलिस के अनुसार तिगांव के भकला पट्टी मोहल्ला में रहने वाले राजवीर दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं। सोमवार शाम को उनके बेटे पंकज का पड़ोस में रहने वाले लोगों से नाली की सफाई को लेकर विवाद हो गया। आरोप है तभी पड़ोसी और उसके परिवार के लोगों ने पंकज पर चाकू से हमला कर दिया। जिसको कई जगह पर चाकू मारे गए। चाकू लगने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 26 वर्षीय पंकज की डेढ़ साल पूर्व ही शादी हुई थी।
हत्या की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर तिगांव थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आरोपी परिवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पंकज के परिवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। युवक की हत्या नाली के विवाद को लेकर की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS