फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 6 की बजाय 10 नवम्बर को, जानें क्यों

फरीदाबाद। बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा (Bar Council of Punjab and Haryana) के आदेश पर पूरे हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ़ में 6 नवम्बर को चुनाव होने तय हुए है लेकिन जिला बार एसोसिएशन (District Bar Association) फरीदाबाद का चुनाव अब 10 नवम्बर को होना तय हुआ है।
जिला बार एसोसिएशन के जनरल सेकेटरी नरेन्द्र पाराशर ने बार काउंसिल ऑफ इण्डिया दिल्ली में पिटीशन दायर की थी जिसमें यह मांग की गई थी। जिसकी पैरोकारी वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश चेतल, पूर्व प्रधान जे.पी. अधाना, चैयरमेन कुंवर दलपत सिंह, पूर्व महासचिव अनिल पाराशर, नरेन्द्र अत्री, पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा एडवोकेट ने की।
बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन में वास्तव में प्रैक्टिशनर है। उनको ही वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए लेकिन बार काउंसिल ऑफ इण्डिया ने इस पर संज्ञान लेते हुए दो मौजूदा मैम्बर डी0के0 सिंह व वष्णिु शर्मा 2-3 दिन के अन्दर जिला बार ऐसोसिएशन में दौरा करेंगे और जो प्रैक्टिशनर लोग है उनकी वोटें जोड़ी जाएगी और जो नॉन प्रेक्टीशनर वकीलों को वोट डालने का अधिकार नहीं होगा।
प्रदीप परमार एडवोकेट ने कहा कि किसी भी प्रेक्टीशनर वकील की वोट नहीं कटनी चाहिए और सभी प्रेक्टीशनर वकीलों को अपना वोट डालने का अधिकार होना चाहिए। इस मौके पर रविन्द्र रावत, विजय पाल यादव, कुलदीप जोशी, मुवीन खान, सुनील, बल्लिू धनकड़, सतपाल नागर, आशीष, मनोज, सुनील, गौरव, अफाख खान आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS