फरीदाबाद : बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में बलास्ट होने से लगी आग, दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत

फरीदाबाद : बैटरी बनाने वाली फैक्टरी में बलास्ट होने से लगी आग, दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत
X
आग से बचने के लिए तीन मजदूर वर्कशॉप के शौचालय में छिए गए जबकि एक मजदूर भाग गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तो तीनों की मौत हो चुकी थी।

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिले में एक फैक्टरी में शनिवार को भीषण आग लग गई। इसमें तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। अग्निशमक कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर 37 के पास अनंगपुर डेयरी में बैटरी सेल बनाने वाली कंपनी में शनिवार को दोपहर में आग लग गई। फैक्टरी में लैपटाप, कैमरा और पावर बैंक की बैटरियां बनाई जाती हैं। इस दौरान आग लगने से फैक्टरी में तीन कर्मचारी फंस गए, जहां उनकी आग में झुलसकर और दम घुटकर मौत हो गई।

मृतकों की पहचान दिल्ली के लालकुंआ निवासी 23 वर्षीय अंकित, 23 वर्षीय सुनील और 26 साल के सतबीर के रूप में हुई है। आरोप है कि आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दे दी गई थी, लेकिन 45 मिनट देर अग्निशमक विभाग की गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंची थीं। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जांच में पाया कि फैक्टरी बिना रजस्ट्रिेशन के चल रही थी। फैक्टरी मालिक के पास फायर एनओसी भी नहीं थी। फिलहाल फैक्टरी का मालिक फरार चल रहा है, गिरफ्तार कर आरोपी पर कानून कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दमकल विभाग की आग कैसे लगी, इसका पता लगाने में जुटा है। फैक्टरी में भी करोड़ों का सामान आग में जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Tags

Next Story