चोर समझकर मछली विक्रेता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या

फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव सारन में चोर समझकर संदेह में एक व्यक्ति ने मछली विक्रेता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक का नाम प्रमोद उम्र 34 साल है। वह गांव सारन में ही किराये के मकान में रहता था और मछली बेचने का काम करता था। हत्या का आरोप गांव के ही सचिन गौड़ पर है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छोटे भाई मुन्ना ने बताया कि प्रमोद सुबह करीब चार बजे टहलने के लिए निकला था। उसे मर्गिी के दौरे आते थे। वह घर से तीन गली दूर सचिन गौड़ के मकान के पास खड़ा हो गया। सचिन घर से बाहर निकला। उसने प्रमोद से पूछा कि वह यहां क्यों खड़ा है। प्रमोद के जवाब से उसे संतुष्टि नहीं हुई। उसे लगा कि वह चोरी की फिराक में खड़ा है। उसने पास ही पड़ा डंडा उठाकर प्रमोद को बुरी तरह पीटा। उसके सिर में भी डंडा मारा। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। उनमें से किसी ने प्रमोद को पहचान लिया और उसके घर सूचना दे दी। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल ले गए। उसने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सचिन गौड़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। प्रमोद के चार बच्चे हैं। वह घर में अकेला कमाने वाला था। उसके पिता की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS