पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा फरीदाबाद गोल्डफील्ड मेडिकल कॉलेज का नाम

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा फरीदाबाद गोल्डफील्ड मेडिकल कॉलेज का नाम
X
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमने इस संबंध में अधिकारियों के साथ में विचार विमर्श कर कामकाज में तेजी लाने के साथ ही उपकरणों आदि सभी तरह से इसे सुज्जित करने को कहा है।

चंडीगढ़। फरीदाबाद में राज्य की मनोहरलाल सरकार द्वारा खरीदा गया मेडिकल कालेज आने वाले वक्त में पूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम से जाना जाएगा। दूसरा कालेज में अगले सत्र से दाखिले की प्रक्रिया भी शुरु होने जा रही है।

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमने इस संबंध में अधिकारियों के साथ में विचार विमर्श कर कामकाज में तेजी लाने के साथ ही उपकरणों आदि सभी तरह से इसे सुज्जित करने को कहा है।

विज ने कहा कि देश के पूर्व लोकप्रिय पीएम रहे अटल के नाम पर यह मेडिकल कालेज (Medical college) होगा। विज ने कहा कि आने वाले समय में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरु हो जाएगी। इस तरह से हरियाणा के हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने के क्रम में यह भी राज्य की मनोहरलाल सरकार का अहम कदम होगा। फरीदाबाद का गोल्डफील्ड पहले निजी हाथों में था, लेकिन बाद में सरकार ने इसे खरीद लिया है, इस तरह से आने वाले वक्त में इस कालेज की गिनती भी सरकारी मेडिकल कालेजों में होगी।

Tags

Next Story