Faridabad : बदमाशों ने किरयाना की दुकान पर की 4 राउंड फायरिंग, सामान खरीद रही बच्ची घायल

Faridabad : बदमाशों ने किरयाना की दुकान पर की 4 राउंड फायरिंग, सामान खरीद रही बच्ची घायल
X
बदमाशों ने एक किरयाना की दुकान पर 4 राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक गोली सामान लेने आई 11 साल की बच्ची के गाल को छूते हुए निकल गई। घायल बच्ची को अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

Faridabad : बीती रात बदमाशों ने एक किरयाना की दुकान पर 4 राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक गोली सामान लेने आई 11 साल की बच्ची के गाल को छूते हुए निकल गई। घायल बच्ची को अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

बीती रात थाना एसजीएम नगर इलाके के सेक्टर-48 में 3 अज्ञात बदमाशों ने एक किरयाना की दुकान पर फायरिंग कर दी। ये दिनेश शर्मा की दुकान है। फायरिंग के दौरान दिनेश शर्मा दुकान पर नहीं थे। एक 11 साल की बच्ची जानवी अपने पिता रमेश के साथ दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। फायरिंग में एक गोली बच्ची के गाल को छूते हुए निकल गई। बच्ची को आनन फानन में बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वारदात के बाद एसीपी महेश श्योराण और थाना एसजीएम नगर के एसएचओ राजेश बागड़ी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद वे बच्ची का हाल-चाल पूछने के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। बच्ची की हालत ठीक न होने के चलते डॉक्टरों ने उसको इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया। गोली चलाने वालों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Drug Controller की रेड : गैरकानूनी तरीके से चल रही थी फैक्टरी, तैयार किए जा रहे थे सप्लीमेंट्स

Tags

Next Story