5 साल पहले किया था 3 माह की बच्ची का अपहरण, दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार, फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस

5 साल पहले किया था 3 माह की बच्ची का अपहरण, दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार, फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस
X
4 जून 2016 को एक महिला ने अपनी 3 माह की बच्ची के अपहरण की शिकायत दी थी। बच्ची की अब उम्र 5.5 वर्ष हो गई है। पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति सेक्टर-30 फरीदाबाद में छोड़ा है। कानूनी कार्रवाई के बाद बच्ची को परिजनों के हवाले किया जाएगा।

फरीदाबाद। थाना कोतवाली पुलिस ने बेहतरीन कार्य करते हुए 5 वर्ष पूर्व अपहरण हुई 3 माह की बच्ची के केस का खुलासा करते हुए बच्ची को बरामद कर दो महिलाओं सहित एक आरोपी पुरुष को गिरफ्तार किया है। 4 जून 2016 को एक महिला निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल झुग्गी ओल्ड रेलवे स्टेशन फरीदाबाद ने अपनी 3 माह की बच्ची के अपहरण की शिकायत दी थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस टीम को बच्ची के बारे में 20 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम नियुक्त कर आरोपी उधम सिंह को उंचा गांव से बाल काटने की दुकान से काबू किया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने एक बच्ची को वर्ष 2016 में रेखा और उसकी बहन कोमल के साथ झुग्गी ओल्ड रेलवे स्टेशन फरीदाबाद से उठाया था।

आरोपी उधम सिंह को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी ने महिला साथी का पता दिल्ली मटियाला का बताया, जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी महिलाओं रेखा और कोमल को दिल्ली से गिरफ्तार कर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बच्ची की अब उम्र 5.5 वर्ष हो गई है। जिस वक्त बच्ची का अपहरण हुआ उस वक्त बच्ची की उम्र 3 माह थी। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला रेखा ने बताया कि उसकी शादी को 14 वर्ष होने पर भी उसको कोई बच्चा नहीं है। रेखा ने किसी बच्चे को गोद लेने का प्रयास किया, जिसके लिए काफी पैसो की आवश्यकता थी।

कहीं से बच्चा लेने के लिए अपनी बहन कोमल को बताया कि उसके लिए किसी बच्चे का इंतजाम करो। आरोपी कोमल ने यह काम जानकार उधम सिंह को सौंप दिया जो कि एक ऑटो चालक है। उन्होंने योजना बनाकर उक्त महिला को बच्ची को कपड़े दिलाने के बहाने से मार्केट में ले गए गए और महिला को चकमा देकर बच्ची को लेकर फरार हो गए। तीनों ने मिलकर बच्ची का अपहरण की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति सेक्टर-30 फरीदाबाद में छोड़ा है। कानूनी कार्रवाई के बाद बच्ची को परिजनों के हवाले किया जाएगा। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा।

Tags

Next Story