दिल तेरे बिन लगता नहीं, वक्त गुजरता नहीं…क्या यही रार है, फरीदाबाद पुलिस के ये Tweet पढ़कर आप नहीं राेक पाएंगे हंसी

इन दिनों सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। ऐसे में हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस के ट्वीट भी तेजी से वायरल हो जाते हैं जिन्हें पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। आरोपियाें को पकड़ने के बाद फरीदाबाद पुलिस एकदम निराले और अनोखे अंदाज में ट्वीट करती है। कई बार पुलिस फिल्मी गानों की तर्ज और शायराना अंदाज में भी ट्वीट करती है। पुलिस के इस बालीवुड स्टाइल में ट्वीट को काफी पसंद कर रहे हैं और तरह तरह से रिएक्शन भी दे रहे हैं। पुलिस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी होती है।
चार सितंबर को फरीदाबाद पुलिस ने छीनाझपटी के दो आरोपियों को पकड़कर टवीट किया कि नईम, जाहिद, भृगुनाथ। छीनाझपटी और चोरी का जोईंट वेंचर खोला था। पुलिस से इनकी तेज़ी-तरक़्क़ी देखी नहीं गई अब ठूंस दिया जेल में। फलता- फुलता कारोबार हुआ चौपट। डिब्बा_गोल
31 अगस्त को तीन आराेपियों को पकड़कर फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट किया कि दिल्ली के बलविंदर, लव और फ़हीम। महँगी गाड़ियों के टायर और रिम की चोरी के शौक़ीन। #NCR में दो दर्जन से अधिक ऐसे कांड कर चुके हैं। अब बारी #पुलिस की है। #ताक_धिना_धिन_धिन
इसके अलावा एक और टवीट् किया जिसमें लिखा कि मनीष, नजीम और महेश। अपराध-जगत में सामाजिक समरसता के जीवंत उदाहरण। साइबर-ठगी की दुनियाँ के उभरते सितारे। पुलिस की पकड़ में कुछ ही पल में टिमटिमा कर बुझ गए हैं। #चलो_गण_बंदीगृह_की_ओर
29 अगस्त का ट्वीट :हारूँ को तलाश थी कारूँ के ख़ज़ाने की। इस फ़िराक़ में लगा गाँजा बेचने ट्रक ड्राइवरों को। #पुलिस ने लगाया ब्रेक तो गिरा मुँह के बल और पहुँचा सीधे #जेल।#खेल_खेल_में
29 अगस्त को फरीदाबाद पुलिस ने एक और टवीट कर फिल्मी गाने की तर्ज पर लिखा कि अली जान NCR में मोटर गाड़ी चोरी के तीस कांड कर चुका है। ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा तो नहीं लेकिन कई राज है इसमें गहरा। पुलिस जनाब के चोराधिकार का पूर्ण सम्मान करते हुए अति प्रेम से पूछताछ कर रही है। 29 अगस्त को फरीदाबाद पुलिस ने दो चारों को पकड़कर लिखा - चोरी-चोरी कोई आए, चुपके, चुपके चुपके, चुपके #दाग कई दे जाए #भूतनी_के
29 अगस्त को पुलिस ने एक आरोपी काे पकड़कर ट्वीट में लिखा
राहुल: ज़िन्दगी ने की है कैसी साजिशें, पूरी हुई दिल की वो फरमाईशें ख़रीदा तमंचा, देखो जा पहुँचा, #कारागारा
पुलिस : ये #फ़ितूर तेरा लाया तूझको है मेरे करीब, ये फ़ितूर तेरा तुमने बदला रे अपना नसीब
25 अगस्त को पुलिस ने एक मजेदार ट्वीट किया जिसमें लिखा : #आज_पिया_तुझे_प्यार_ दूँ' क़िस्म के अंकुश-पवन जैसे लोमड़ियों से बचिए। मालामाल करने के नाम पर आपके खाते खंगाल लेंगे। #कोसते_रह_जाओगो
ऐसे ही 22 अगस्त को पुलिस ने ट्वीट किया कि टिप-टिप बरसा पानी, पानी जाम लगाए, गड्डी जाए जो रुक तो, सिपाही धक्का लगाए, अब तुम ही बताओ लोगन #और_क्या_करें
21 अगस्त का ट्वीट : भोली सी सूरत, काम में सुस्ती, मोटर-साइकल चुराए, हाए। #अब_तो_अंदर_है
21 अगस्त का एक और ट्वीट : काले धरा गया कट्टे के साथ। स्नैचिंग का मुजरिम। नाम काले, काम काले, यहाँ तक कि कपड़े भी काले। काल-कोठरी मैचिंग जगह है, #पुलिस उधर ही शिफ़्ट कर रही है। #JailBird
14 अगस्त का पुलिस का ट्वीट : सुपारी लेने वाला और #ड्रग माफिया दोनों #जेल में। अंदाज़ा लगाइए कि जब दोनों #बड़े_घर में मिलेंगे तो कौन सा युगल-गीत गाएँगे? दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक्त गुजरता नहीं…#क्या_यही_रार_है
8 अगस्त का पुलिस का ट्वीट : लूट का फ़्रीस्टाइल - इनवर्टेर चलेगा तो पैसे देंगे। #TokyoOlympic में भी ऐसी #boxing नहीं दिखी होगी। #पुलिस बुलाने की फ़रमाइश पूरी कर दी गई है। महीने-दो महीने #जेल में कटेंगे। लूट का मुक़दमा सालों चलेगा। #नायक_नहीं_खलनायक_है_तू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS