फरीदाबाद पुलिस बीट स्तर पर खोलेगी यूथ क्लब

फरीदाबाद पुलिस बीट स्तर पर खोलेगी यूथ क्लब
X
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने इस मामले को लेकर अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों (Police officers) के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए पुलिस द्वारा बीट स्तर पर यूथ क्लब खोले जाने बेहद जरूरी हैं।

फरीदाबाद। इंटरनेट मीडिया पर कुछ व्यक्ति अपने राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं (Youth) को हिंसा करने के लिए भड़काते हैं जिसकी वजह से उन पर मुकदमा दर्ज हो जाता है। मुकदमा दर्ज होने के कारण युवा सरकारी व निजी सेक्टर में नौकरी (Job) प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। इस प्रकार युवाओं को उनके पथ से भटकने से बचाने के लिए अब पुलिस प्रशासन (Police administration) बीट स्तर पर यूथ क्लब खोलेगी।

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने इस मामले को लेकर अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए पुलिस द्वारा बीट स्तर पर यूथ क्लब खोले जाने बेहद जरूरी हैं। इसमें बीट अधिकारियों द्वारा इंटरनेट मीडिया के महत्व तथा इसके सकारात्मक उपयोग के बारे में जागरूक किया जाएगा, साथ ही इसके गलत प्रयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जाएगी।

युवाओं के उज्ज्वल भविष्य बनाने, रोजगार दिलवाने के लिए वर्कशाप का भी आयोजन किया जाएगा। युवाओं को पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती होने के प्रकिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए यूथ क्लब में भागीदारी लेने वाले अभ्यार्थियों से फार्म भरवाकर उनके यूथ क्लब के पहचान पत्र बनवाए जाएंगे। युवाओं को कोचिग सेंटर, रेस्टोरेंट, सिनेमा, जिम आदि में फीस कम करवाने की सिफारिश की जाएगी, जिसकी वजह से गरीब परिवार के युवाओं को भी बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।आयुक्त ने कहा कि ऐसे युवाओं को सही दिशा दिखाकर उन्हें देशहित में उनकी युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाया जाएगा।

Tags

Next Story