फरीदाबाद का सचिन पाकिस्तान के मुक्केबाज बिलाल से टकराएगा दुबई में

फरीदाबाद। औद्योगिक जिले के प्रोफेशनल मुक्केबाज सचिन डेकवाल 12 मार्च को दुबई में होने वाली डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल कान्टिनेंटल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। उनका मुकाबला पाकिस्तान के नंबर एक मुक्केबाज मोहम्मद बिलाल से होना है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और दुबई में प्रशिक्षण भी लिया था।
सचिन डेकवाल फरीदाबाद के बुढ़ैना गांव के रहने वाले हैं और उनके पिता जसराम नगर निगम एक सफाई निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। सचिन अभी तक छह नाक आउट फाइट जीत चुके हैं। सचिन ने बताया कि वह पांच वर्षों से मुक्केबाजी का अभ्यास दिल्ली में कर रहे हैं। वह अभी तक 10 मुकाबले खेल चुके हैं। इनमें से छह नाकआउट रहे हैं, जबकि पाकिस्तान का मोहम्मद बिलाल नौ मुकाबले खेल चुका है और सात में नाकआउट रहा है। यह फाइट पिछले साल होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से रद कर दी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS