Faridabad : कोर्ट परिसर में एआईसीसी सदस्य पराग शर्मा व जिला महिला अध्यक्ष जया शर्मा के बीच हुआ घमासान

Faridabad : कोर्ट परिसर में एआईसीसी सदस्य पराग शर्मा व जिला महिला अध्यक्ष जया शर्मा के बीच हुआ घमासान
X
  • दोनों के बीच चले लात-घूसे, थाने तक पहुंचा मामला
  • दोनों के बीच को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सुलह करवाने की शुरू की कवायद

Faridabad : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य पराग शर्मा व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष जया शर्मा के बीच कोर्ट परिसर में जमकर घमासान हुआ। दोनों के बीच चले लात-घूसों से दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गई। थाना सैन्ट्रल पुलिस ने पराग शर्मा की शिकायत पर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी, जबकि जिलाध्यक्ष जया शर्मा अपना मेडिकल करवाकर पराग शर्मा के खिलाफ शिकायत देगी। कांग्रेस के नेताओं ने दोनों महिला नेत्रियों के बीच हुए घमासान को शांत करने की भी शुरूआत कर दी है।

दोनों कांग्रेस नेत्रियों के बीच हुए घमासान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री के साथ विगत दिनों स्कूल में तीन लड़कों ने अश्लील हरकत की थी। जिसके संदर्भ में तीन लड़कों के खिलाफ पुलिस ने पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले की पैरवी करवाने के लिए पराग शर्मा ने जया शर्मा को एक अधिवक्ता से मिलवाया था तथा पैरवी के लिए एक लाख रुपए तय किए गए। जिसमें से 58 हजार रुपए उक्त अधिवक्ता को उपलब्ध भी करवा दिए। बताया गया है कि पैसे देने के बाद भी जब इस केस की पैरवी उक्त अधिवक्ता द्वारा शुरू नहीं की गई, तो जया शर्मा ने केस की फाईल वापस देने की मांग की और दोपहर को वह फाइल लेने उक्त अधिवक्ता के चैम्बर में पहुंच गई। चैम्बर में पहले से मौजूद पराग शर्मा व जया शर्मा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बाद में दोनों के बीच लात-घूसे चलने लग गए, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में पराग शर्मा से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें - Sonipat : हत्या के 2 दोषियों को उम्रकैद की सजा, चाकू व पेचकस से हमला कर दिया था वारदात को अंजाम

Tags

Next Story